एक बार फिर सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने रविवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि “उत्तर प्रदेश में जितनी भी मेट्रो बन रही है, आगरा, लखनऊ, कानपुर, नोएडा , ग़ाज़ियाबाद में, ये समाजवादियों की देन है।
उन्होंने आगे कहा कि अगर समाजवादियों ने उस समय में मेट्रो ना दी होती तो ये सरकार इस काम को भी ना कर पाती।” इसका उदाहरण है वाराणसी, जिसका का पूरा डीपीआर, प्रोजेक्ट हमने सब कुछ दे दिया था लेकिन इस सरकार ने इसे भी आधा अधूरा छोड़ दिया।