प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने शनिवार को बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने कहा रेवड़ी कल्चर से देश के लोगों को बहुत सावधान रहना है। इसके बाद पीएम के बयान इस बयान पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) अरविंद केजरीवाल ने तंज कसते हुए कहा कि अपने देश के बच्चों को मुफ्त और अच्छी शिक्षा देना और लोगों का अच्छा और मुफ्त इलाज करवाना, इसे मुफ्त की रेवड़ी बांटना नहीं कहते। हम एक विकसित और गौरवशाली भारत की नींव रख रहे हैं। ये काम 75 साल पहले हो जाना चाहिए था।
मुफ्त में शिक्षा और इलाज को फ्री की रेवड़ी नहीं कहते
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में सभी मेडिकल जांच मुफ्त में होती हैं. लोग बताएं हमने क्या गलत किया है? मैं देश की नींव रख रहा हूं, फ्री में रेवड़ी नहीं बांट रहा। पहले सरकारी स्कूलों का बुरा हाल था। आज गरीबों के बच्चे नीट, जेईई पास कर रहे हैं। हमने हजारों बच्चों का भविष्य बदला है। मैं बच्चों को मुफ्त में शिक्षा दे रहा हूं. क्या सरकारी स्कूलों में मुफ्त शिक्षा देना गलत है।
सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 18 लाख बच्चे पढ़ते हैं. देशभर में सरकारी स्कूलों का बेड़ा गर्क था वैसे ही दिल्ली के सरकारी स्कूलों की हालत थी. 18 लाख बच्चों का भविष्य बर्बाद था. आज हमने अगर इन बच्चों का भविष्य ठीक किया तो मैं क्या गुनाह कर रहा हूं?
अरविंद केजरीवाल ने बताया फ्री की रेवड़ी का मतलब
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये फ्री की रेवड़ी क्या होती हैं, मैं आपको बताता हूं. एक कंपनी ने कई बैंक से लोन लिया और पैसे खा गए. बैंक दिवालिया हो गया और उस कंपनी ने एक राजनैतिक पार्टी को करोड़ों रुपये का चंदा दे दिया और उस कंपनी के खिलाफ सरकार ने कोई एक्शन नहीं लिया ये होती हैं फ्री की रेवड़ी. फरिश्ते स्कीम से हम 13 हजार लोगों की जान बचा चुके हैं, उनसे पूछिए कि क्या ये फ्री की रेवड़ी है। तुम्हारे मंत्रियों को फ्री में बिजली मिलती है. हम लोगों को फ्री में बिजली दें तो यह क्या रेवड़ी है। हम 17 हजार लोगों को फ्री में योग सीखा रहे हैं. करीब 45 हजार बुर्जुग मुफ्त तीर्थयात्रा कर चुके हैं यह तो पुण्य होता है, लेकिन मुझे कह रहे हैं कि फ्री में रेवड़ी बांट रहा है।
रेवड़ी कल्चर पर क्या कहा पीएम मोदी ने?
बता दें कि, पीएम मोदी (PM Modi) ने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे (Bundelkhand Expressway) के उद्घाटन के दौरान कहा कि हमारे देश में मुफ्त की रेवड़ी (Revri) बांटकर वोट बटोरने का कल्चर लाने की कोशिश हो रही है. ये रेवड़ी कल्चर देश के विकास के लिए बहुत घातक है. इस रेवड़ी कल्चर से देश के लोगों को बहुत सावधान रहना है. पीएम के इसी बयान पर दिल्ली के सीएम ने जवाब दिया है.