Delhi Excise Policy : दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी बिजनेसमैन विजय नायर (Vijay Nayar) को गिरफ्तार किया है। बता दें कि इस मामले में यह पहली गिरफ्तारी है। मिली जानकारी के अनुसार विजय नायर को मंगलवार को पूछताछ के लिए सीबीआई मुख्यालय बुलाया गया था जहां लंबी पूछताछ के बाद उसकी गिरफ्तारी की गई।
बता दें कि विजय नायर मेसर्स एंटरटेनमेंट, इवेंट कंपनी ओनली मच लाउडर का पूर्व सीईओ था। वहीं नायर को आबकारी नीति घोटाले का मुख्य साजिशकर्ता भी बताया जा रहा है। विजय नायर सीबीआई की FIR में पांचवे नंबर का आरोपी भी है।
इससे पहले जांच एजेंसी ED ने भी विजय नायर के ठिकानों पर छापेमारी की थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नायर साल 2014 से आप पार्टी से जुड़ा हुआ था। साथ ही पार्टी के लिए फंड रेजिंग का काम करता था। इतना ही नहीं विजय नायर को आप के सभी बड़े नेताओं और और मनीष सिसोदिया (Deputy CM Manish Sisodia) के बेहद करीबियों में से एक बताया जा रहा है। वहीं विजय नायर की गिरफ्तारी सरकारी अधिकारियों को घूस देने और भ्रष्टाचार के आरोप में की गई है।
मालूम हो कि सीबीआई ने दिल्ली शराब नीति 2021-22 में कथित भ्रष्टाचार को लेकर बीते महीने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Deputy CM Manish Sisodia) और पूर्व आबकारी आयुक्त आरव गोपी कृष्णा के आवास सहित 31 स्थानों पर एक साथ छापेमारी की थी। सिसोदिया के घर करीब 15 घंटे तक चली इस छापेमारी के दौरान एजेंसी ने कुछ दस्तावेज भी जब्त किए थे।