COWIN Certificate : भारत सरकार के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड-19 वैक्सीन (COWIN Certificate) के सर्टिफिकेट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की तस्वीर को हटा दिया है। कोविड सर्टिफिकेट से पीएम की तस्वीर हटने का बाद से सियासी हलचल तेज हो गई है, सभी सवाल उठा रहे हैं कि आखिर क्यों कोविड सर्टिफिकेट से पीएम मोदी की तस्वीर क्यों हटा दी गई।
पीएम की तस्वीर की जगह दिखाई दे रहा क्यूआर कोड
दरअसल, इससे पहले स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किए गए प्रमाणपत्रों में पीएम मोदी की तस्वीरों को प्रमुखता से जगह दी गई थी और लिखा था कि, “एक साथ मिलकर, भारत कोविड -19 को हरा देगा। अब तस्वीर के बजाय केवल क्यूआर कोड दिखाई दे रहा है। एकतरह से देखा जाए तो सरकार ने वैक्सीनेसन का श्रेय पीएम मोदी को दिया गया था।
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर उस समय हटाई गई है जब कोविशील्ड (Covishield) बनाने वाली कंपनी एस्ट्राजेनेका ने खुद इस बात को कबूल किया है कि इस वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स भी है। इन रेयर साइड इफेक्ट्स में खून के थक्के जमना और हार्ट अटैक होना शामिल है। इस नए जानकारी के सामने आने के बाद काफी लोग कोविन ऐप पर अपने वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट चेक कर रहे है, जिसमें पता चला है कि नए सर्टिफिकेट से पीएम मोदी की फोटो को हटा दिया गया है जिसके बाद सोशल मीडिया पीएम मोदी को ट्रोल करना शुरु कर दिया हैं।
सामने आई ये वजह
वहीं रिपोर्ट की मानें तो CoWIN प्रमाणपत्रों से पीएम मोदी के नाम और फोटो को भारत चुनाव आयोग (ईसीआई) के निर्देशों के अनुसार हटाया गया है, क्योंकि एमसीसी सात चरण के लोकसभा 2024 चुनावों के दौरान लागू है। बताया जा रहा है कि, आम चुनाव से पहले आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) लागू होने पर पीएम मोदी की तस्वीरें भी सभी सरकारी वेबसाइटों से हटा दी गईं है।
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने और अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter YouTube पर फॉलो व सब्सक्राइब करें।
Join Our WhatsApp Group For Latest & Trending News & Interesting Facts