Earthquake in Turkey : तुर्की में सोमवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। ये भूकंप इतना भयंकर था कि पूरी धरती की धरती कांप उठी, लोगों को लगा कि बम धमाका हुआ है। सभी चारों ओर हेल्प-हेल्प करते इधर-उधर भागने लगे। सोमवार की सुबह करीब चार बजे यह झटके महसूस किए गए। पलक झपकते ही ऊंची-ऊंची इमारते ढह गईं। भूकंप 17.9 किलोमीटर की गहराई में आया है और इसका केंद्र गाजियांटेप शहर के पास था। इसकी तीव्रता रियेक्टर स्केल पर 7.9 तीव्रता मापी गई है। राजधानी अंकारा , नुरदगी शहर समेत 10 शहरों में महसूस किए गए है। इसके अलावा सीरिया, लेबनान और इजराइल में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए है।
न्यूज़ एजेंसी AFP के अनुसार, अधिकारियों ने बताया है कि तुर्की में अब तक 76 लोगो की मौत की पुष्टि हुई है और 400 से ज्यादा लोगो के घायल होने की खबर है। सीरिया में 42 लोगो की मौत और 200 से ज्यादा लोग घायल हुए है।
सोशल मीडिया पर जिस तरह के वीडियो पोस्ट किए जा रहे हैं वो परेशान करने वाले हैं। लोग इधर-उधर मदद के लिए भाग रहे हैं। एक झटके में बड़ी-बड़ी इमारतें जमींदोंज होती दिख रही हैं। भूकंप इतना भयंकर था कि लोगों को बचने का मौका नहीं मिला।
भूकंप के जो वीडियोज सामने आए हैं, उन्हें देखकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे। भूकंप के बाद लोग मलबे में फंस गए और लाइव स्ट्रीम वीडियोज के जरिए मदद मांगते नज़र आए। लोग सोशल मीडिया पर वीडियोज अपलोड कर अपना हाल बयां कर रहे हैं।
बहुत सारी इमारतें जमींदोज़ हो गई हैं। उनके अंदर लोगों के दबे होने की भी आशंका है। भूकंप के झटके सीरिया, लेबनान, इजरायल, फिलिस्तीन और साइप्रस और इराक तक महसूस किए गए हैं। बता दें कि रिएक्टर स्केल में 7 से ऊपर भूकंप बहुत खतरनाक माना जाता है।