G20 Summit : ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने UK India Young Professionals Scheme लॉन्च की हैं, इसके तहत भारतीय युवाओं को ब्रिटेन जाकर 2 साल काम करने का मौका दिया जाएगा। इस स्कीम के लिए ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक ने बुधवार को भारत के युवा पेशेवरों को हर साल ब्रिटेन में काम करने के लिए 3,000 वीजा देने के लिए हरी झंडी दे दी है। यूके सरकार ने कहा कि भारत ऐसा पहला देश है जिसे इस स्कीम का फायदा मिलने जा रहा है। बता दें कि G20 Summit में पीएम मोदी और ऋषि सुनक के बीच मुलाकात के कुछ घंटों बाद ही यह फैसला आया है।
G20 Summit : भारत के युवा UK आकर यहां की जिंदगी अनुभव कर पाएंगे
इस बारे में UK PM ऑफिस ने कहा, ‘भारत के साथ हमारे जो गहरे सांस्कृतिक और ऐतिहासिक संबंध हैं, उनका मोल मैं समझता हूं। मुझे इस बात से खुशी है कि भारत के तेज तर्रार युवा यूके आकर यहां की जिंदगी का अनुभव कर पाएंगे। उसी तरह ब्रिटेन के लोग भारत जाकर वहां का अनुभव कर सकेंगे। इससे हमारी अर्थव्यवस्था और समाज की समृद्धि बढ़ेगी।
जानें क्या है यूके-इंडिया यंग प्रोफेशनल स्कीम?
ब्रिटेन के नए पीएम ऋषि सुनक ने खास भारतीयों के लिए ये स्कीम लॉन्च की है। इसके तहत भारत के 18 से 30 साल तक की उम्र के युवा UK जाकर दो साल तक काम कर सकते हैं। आपके पास बस जॉब के लिए जरूरी एजुकेशन डिग्री होनी चाहिए। वीजा आसानी से मिल जाएगा। हर साल ऐसे 3000 भारतीय युवाओं को इस स्कीम के तहत ब्रिटेन जाकर काम करने के लिए Visa दिया जाएगा।
इस स्कीम लिए इस तरह कर सकते हैं अप्लाई
वीजा का प्रॉसेस किस तरह पूरा करना होगा? एलिजिबिलिटी क्राईटीरिया से लेकर बारी की पूरी डीटेल जल्द ब्रिटिश सरकार अपनी ऑफिशियल वेबसाइट gov.uk पर जारी कर देगी। बताया जा रहा है कि ये स्कीम 2023 की शुरुआत में एक्टिव कर दी जाएगी।
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने और अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter YouTube पर फॉलो व सब्सक्राइब करें।