Monday, May 20, 2024
spot_img
HomeViral Videoजब दो दिन बाद मां Chimpanzee का हुआ नवजात बच्चे से मिलन,...

जब दो दिन बाद मां Chimpanzee का हुआ नवजात बच्चे से मिलन, Video देख भावुक हुए लोग

spot_img
spot_img

Chimpanzee Viral Video : धरती पर मां को भगवान का रुप माना जाता है एक वो ही होती है जो अपने बच्चे से निस्वार्थ प्रेम करती है। उसकी ममता का कोई मोल नहीं होता। किसी भी मां के लिए एक बच्चे को जन्म देना दुनिया का सबसे बड़ा खुशी होती है, चाहे वो इंसान हो या फिर जानवर। इन दिनों सोशल मीडिया पर मां चिपंजी की ममता का एक प्यारा सा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देख आप भी भावुक हो उठेंगे।

नवजात बच्चे को देख मां चिंपजी ने दिया ऐसे रिएक्शन

दरअसल, अमेरिका के कानसास स्थित सेजविक काउंटी जू ने सोशल मीडिया पर मादा चिंपाजी के अपने नवजात बच्चे से दोबारा मुलाकात के कई वीडियो पोस्ट किए हैं। इन्हीं में से एक एक वीडियो है जो काफी पसंद किया जा रहा है, जिसमें मां अपने नवजात बच्चे से दो दिनों के बाद मिलती है। अपने जिगर के टुकड़े को देख मां चिंपजी का जो रिएक्शन है वो काफी इमोशनल कर देने वाला है।

नवजात चिंपाजी को सांस लेने में हो रही थी दिक्कत

बता दें कि इस नवजात चिंपाजी का जन्म बीते मंगलवार को सी-सेक्शन के जरिए हुआ, जिसके बाद उसे सांस लेने में परेशानी हो रही थी। इसके बाद नवजात चिंपाजी का इलाज करने के लिए उसे दो दिनों तक हॅास्पिटल में रखा गया था। जहां डॉक्टरों की एक टीम उसका इलाज कर रही थी। इलाज के बाद नवजात चिंपाजी जब स्वस्थ हो गया तो उसे दोबारा जू के बाड़े में रखा गया।

https://www.instagram.com/p/ClCdOekMJ7e/?utm_source=ig_embed&ig_rid=16c6a4ee-4dd4-4c5e-bedc-92b8613bf5e2

स्वस्थ होने के बाद छोड़ा गया मां के पास

बच्चे के स्वस्थ हो जाने के बाद उसकी मां को उससे मिलने के लिए बाड़े में छोड़ा गया। वीडियो में आप देख सकते है कि जब मादा चिंपजी पिजड़े में आती है तो वो पहले नवजात को थोड़ी देर निहारती है फिर जब बेबी चिंपजी अपने हाथ बाहर निकालता है, तो तुरंत उसकी मां उसे अपने सीने से लगा लगा कर लाड लडाने लगती है।

जू ने वीडियो शेयर कर लिखी ये बात

जू ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा है कि ‘करीब दो दिन के बाद चिंपाजी महाले आज सुबह अपने बच्चे से मिली। महाले की प्रसव प्रक्रिया रुक जाने के बाद सी-सेक्शन के जरिए उसके बच्चे का जन्म कराया गया। जन्म लेने के बाद नवजात को पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिल पा रहा था। इस परेशानी को दूर और इलाज करने के लिए नवजात को दो दिनों तक अस्पताल में रखा गया। नवजात चिंपाजी जब स्वस्थ हो गया तो उसे दोबारा उसकी मां के पिजड़े में रखा गया

देखें वीडियो

https://www.instagram.com/p/ClH3U2GtyE8/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again

इस वीडियो में अपने बच्चे से दोबारा मिलने की मादा चिंपाजी की छटपटाहट और खुशी साफ तौर पर देखी जा सकती है। जू ने इस नवजात चिंपाजी का नाम कुचेजा दिया है और मां का नाम महाले है। लोग इस वीडियो को देख कई इमोशनल कमेंट कर रहें है।

https://www.instagram.com/p/ClH3U2GtyE8/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again

देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने और अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter YouTube पर फॉलो व सब्सक्राइब करें

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

spot_img

Recent Comments

Ankita Yadav on Kavya Rang : गजल