Vikram-S Launch : इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन यानी ‘ISRO’ ने आज देश के पहले प्राइवेट रॉकेट ‘Vikram-S’ की लॉन्चिग की। इस रॉकेट का निर्माण हैदराबाद की एक स्टार्ट-अप कंपनी ‘स्काईरूट एयरोस्पेस’(Skyroot Aerospace) ने किया है। ‘विक्रम-एस’ की लॉन्चिंग श्रीहरिकोटा में स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से हुई। यह देश की स्पेस इंडस्ट्री में प्राइवेट सेक्टर की एंट्री को एक नई राह देगा, आइए जानते है कि ‘विक्रम-एस’ रॅाकेट की क्या-क्या खासियत है।
‘स्काईरूट एयरोस्पेस’ बनी भारत की पहली प्राइवेट सेक्टर की कंपनी
स्टार्टअप स्काई रूट एयरोस्पेस चार साल पुराना है। रॉकेट का नामकरण इंडियन स्पेस प्रोग्राम के जनक और दिवंगत साइंटिस्ट विक्रम साराभाई के नाम पर रखा गया है। ‘स्काईरूट एयरोस्पेस’ भारत की पहली प्राइवेट सेक्टर की कंपनी बन गयी है, जो 2020 में केंद्र सरकार द्वारा स्पेस इंडस्ट्री को प्राइवेट सेक्टर के लिए खोले जाने के बाद भारतीय स्पेस प्रोग्राम में कदम रख रही है। इससे पहले इसे 15 नवंबर को इसे लॉन्च करने की प्लानिंग थी। सतीश धवन स्पेस सेंटर से लॉन्च होने के बाद ‘विक्रम-एस’ 81 किलोमीटर की ऊंचाई पर पहुंचेगा।
6 मीटर लंबा है रॉकेट
‘प्रारंभ’ नामक मिशन में दो घरेलू और एक विदेशी ग्राहक के तीन पेलोड को ले जाया जाएगा। विक्रम-एस उप-कक्षीय उड़ान में चेन्नई के स्टार्ट-अप स्पेस किड्ज, आंध्र प्रदेश के स्टार्ट-अप एन-स्पेस टेक और आर्मेनियाई स्टार्ट-अप बाजूमक्यू स्पेस रिसर्च लैब के तीन पेलोड ले जाए जाएंगे. स्काईरूट के एक अधिकारी ने बताया कि 6 मीटर लंबा रॉकेट दुनिया के पहले कुछ ऐसे रॉकेट में शामिल है जिसमें घुमाव की स्थिरता के लिए 3-डी प्रिंटेड ठोस प्रक्षेपक हैं। भारतीय अंतरिक्ष नियामक इन-स्पेस ने बुधवार को स्काईरूट के विक्रम-एस उप-कक्षीय यान के लॉन्च को ऑथोराइज किया था।
रॉकेट की सस्ती लॉन्चिंग
रॉकेट को कम बजट में लॉन्च करने की प्लानिंग की गई थी। सस्ती लॉन्चिंग के लिए इसके ईंधन में बदलाव किया गया इस लॉन्चिंग में आम ईंधन के बजाय LNG यानी लिक्विड नेचुरल गैस और लिक्विड ऑक्सीजन (LoX) का इस्तेमाल किया जाएगा। ये ईंधन किफायती होने के साथ साथ प्रदूषण मुक्त भी है। कंपनी ने लॉन्चिंग से पहले कई तरह से रॉकेट की टेस्टिंग की थी। 25 नवंबर 2021 को नागपुर स्थित सोलर इंडस्ट्री लि. की टेस्ट फैसिलिटी में अपने पहले थ्रीडी प्रिंटेड क्रायोजेनिक इंजन का सफल टेस्ट किया गया था।