#RIPTwitter Trend : जब से एलन मस्क (Elon Musk) ट्विटर के मालिक बने है, तब से लगातार Twitter कुछ ज़्यादा ही चर्चा में है। अभी हाल ही में मस्क ने कंपनी के कर्मचारियों को लंबे समय तक काम करने को लेकर अल्टीमेटम दिया था, इस कारण लागातार बड़े पैमाने पर कर्मियों द्वारा इस्तीफा दिया जा रहा है। जिसके बाद से सोशल नेटवर्किंग साइट पर मीम्स की बाढ़ आ गई है और #RIPTwitter और #GoodByeTwitter ने ट्रेंड करना शुरू कर दिया है।
इस ट्वीट को लेकर यूजर्स लगा रहें ट्विटर बंद होने की अटकले
इन्हीं सबके बीच एलन मस्क के एक ट्वीट को लेकर कई यूजर्स ट्विटर के बंद होने की भी अटकले लगा रहे हैं। शुक्रवार की सुबह से ही ट्विटर पर बचे हुए कर्मचारियों की कथित तौर पर इस्तीफा देने की खबर सामने आई। साथ में ये भी खबर आ रही है की ट्विटर ने ऐसी हालत देखते हुए अपने सारे ऑफिस बंद कर दिए हैं। कहा जा रहा है की इन्हें दोबारा 21 नवंबर को खोला जाएगा।
इससे पहले ऐसी खबर आई थी की छंटनी के बाद मस्क के हिसाब का काम करने के लिए बचे हुए कर्मचारियों को 12 से 14-15 घंटे काम करने की ज़रूरत पड़ रही थी।
देखें मीम्स
बता दें कि एलन मस्क (Elon Musk) ने जब से ट्विटर का अधिग्रहण (acquisition) किया है, ट्विटर कुछ ज़्यादा ही चर्चा में है। मस्क ने ट्विटर में कई बदलाव के दावे किये है। साथ की कंपनी के खर्च कम करने के लिए बड़े पैमाने पर छंटनी भी की है, लेकिन इस कदम का उल्टा असर नज़र आ रहा है. #RIPTwitter हो रहा है ट्विटर पर ही ट्रेंड।