Saturday, September 21, 2024
spot_img
spot_img
HomeTrendingविवादों में घिरी आमिर की ‘लाल सिंह चड्ढा’ को ऑस्कर के ऑफिशियल...

विवादों में घिरी आमिर की ‘लाल सिंह चड्ढा’ को ऑस्कर के ऑफिशियल पेज पर मिली जगह

spot_img
spot_img
spot_img

आमिर खान (Aamir Khan) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chaddha) 11 अगस्त को सिनेमाघरों में आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Lal Singh Chaddha) रिलीज हो चुकी है। जहां रिलीज के बाद भी फिल्म विवादों में लगातार बनी हुई हैं, वहीं दूसरी तरफ इसे ऑस्कर (Oscar) के ऑफिशियल सोशल मीडिया पेज पर जगह मिली है।

ऑस्कर के पेज पर शेयर हुआ वीडियो

दरअसल, साल 1994 में आई हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ (Forrest Gump) की ऑफिशियल हिंदी रीमेक ‘लाल सिंह चड्ढा’ को लेकर जहां आमिर को टॉम हैंक्स (Tom Hanks) के रिएक्शन का इंतजार था, वहीं ऑस्कर ने सपोर्ट करते हुए फिल्म को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर जगह देते हुए सपोर्ट किया है। एकेडमी ने एक क्लिप शेयर कर ‘फॉरेस्ट गंप’ के इंडियन एडॉप्शन के बारे में बताया है।

साझा करते हुए दी अकैडमी ने लिखा-

एकेडमी के सोशल मीडिया हैंडल पर ‘लाल सिंह चड्ढा’ की स्टनिंग क्लिप शेयर ने बताया है कि कैसे ऑस्कर विजेता फिल्म का जादू भारतीय संस्करण में मौजूद है. लिखा ‘Robert Zemeckis और एरिक रॉथ ने अपनी कहानी में बताया कि कैसे एक आदमी अपनी सादगी और दयालुता से दुनिया को बदलता है और उसे अद्वैत चंदन और अतुल कुलकर्णी ने इंडियन ए़़डॉप्शन में ‘लाल सिंह चड्ढा’ बनाया।‘फॉरेस्ट गंप’ में टॉम हैंक्स ने लीड रोल प्ले किया था तो ‘लाल सिंह चड्ढा’ में आमिर खान ने किया है’।

‘फॉरेस्ट गंप’ Vs ‘लाल सिंह चड्ढा’

एकेडमी के इंस्टाग्राम पोस्ट पर आगे बताया गया है कि ‘1994 में ‘फॉरेस्ट गंप’ को 13 ऑस्कर नॉमिनेशन मिला था। बेस्ट एक्टर, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट फिल्म एडिटिंग, बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स समेत 6 अवॉर्ड जीतने में कामयाब रही थी’. क्लिप में दिख रहा है कि आमिर खान और करीना कपूर खान ने ‘फॉरेस्ट गंप’ के कई सीन को अपनी फिल्म में रिक्रिएट किया है।

‘फॉरेस्ट गंप’ के पेज पर ‘लाल सिंह चड्ढा’

‘फॉरेस्ट गंप’ के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर पेज पर भी वीडियो और तस्वीरें शेयर की गई है. इस तस्वीर में दोनों ही फिल्मों को तुलना करते हुए दिखाया गया है। साल 1994 और 2022 में आई दोनों ही फिल्मों के लीड एक्टर्स के लुक को शेयर कर फिल्म रिलीज की डेट बताई है।

क्यों कॉन्ट्रोवर्सी में है लाल सिंह चड्‌ढा

दरअसल, आमिर खान की इस फिल्म के विरोध की वजह उनका एक बयान है, जो उन्होंने कुछ साल पहले दिया था। उस वक्त आमिर खान ने कहा था कि ‘वे भारत में असहिष्णुता बढ़ने की कई घटनाओं के चलते सतर्क हो गए हैं। उस वक्त पत्नी किरण राव ने सुझाव दिया था कि उन्हें देश छोड़ देना चाहिए।’ आमिर खान के उस बयान के बाद यह पहली फिल्म रिलीज हो रही है और यह फिल्म भी तब रिलीज हो रही है, जब देश 75वां आजादी महोत्सव मनाने की तैयारी कर रहा है।

सोशल मीडिया पर चल रहा बायकॉट

आमिर खान के इसी बयान को लेकर अब फिल्म को बायकॉट का सामना करना पड़ रहा है। सोशल मीडिया पर #BoycottLalSinghChadha ट्रेंड होने लगा। लोग ‘लाल सिंह चड्ढा’ का बहिष्कार करने की मांग कर रहे हैं। लोग फिल्म को कभी न देखने की कसमें खा रहे हैं।

आमिर की फिल्म लाल सिंह चड्ढा का विरोध होना कोई नई बात नहीं है. इनटोलरेंस वाले बयान के बाद से ही आमिर को जब तब हिंदू विरोधी बताकर घेरा जाता है. इससे पहले भी फिल्म पीके में भी हिंदू भावनाओं का मजाक उड़ाने के लिए आमिर के खिलाफ प्रदर्शन किया गया था. पीके के भी विरोध में नारे लगाए गए थे और बायकॉट की मांग की गई थी। उस वक्त ही हिंदू संगठनों ने फैसला लिया था कि आमिर खान की कोई भी फिल्म सिनेमाघरों में नहीं लगने देंगे।

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

spot_img

Recent Comments

Ankita Yadav on Kavya Rang : गजल