उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) विश्व आर्थिक मंच (WEF) की बैठक में भाग लेंगे। इसके लिए सीएम जनवरी में स्विट्जरलैंड के दावोस शहर जाएंगे, वे WEF की बैठक में भाग लेने वाले यूपी के पहले मुख्यमंत्री होंगे। सीएम 16 से 20 जनवरी के बीच होने जा रहे World Economic Forum 2023 में यूपी के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे।
राज्य सरकार कर रही दौरे की तैयारी
सीएम योगी के इस दौरे की राज्य सरकार तैयारी कर रही है। राज्य उद्योग विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल उनके साथ जाएगा। राज्य की निवेश प्रोत्साहन और सुविधा एजेंसी, इन्वेस्ट यूपी को यात्रा की व्यवस्था करने और आवश्यकता पड़ने पर उद्योग निकाय भारतीय उद्योग परिसंघ की मदद लेने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
बैठक सरकार, व्यापार और नागरिक समाज के नेताओं को साथ लाएगी
दावोस शहर में ये बैठक सरकार, व्यापार और नागरिक समाज के नेताओं को एक साथ लाएगी। जिससे वे दुनिया की स्थिति को संबोधित कर सकें और आने वाले साल के लिए प्राथमिकताओं पर चर्चा कर सकें।