Google Logo : जहां कभी Google का Logo कलरफुल हुआ करता था, वहां आज सिर्फ सिंपल और ग्रे (Gray) कलर दिखाई दे रहा है। आखिर ऐसा क्या हुआ कि आज Google के Logo का रंग बेरंग सा है। क्यों Google को अपने logo में इतना बड़ा बदलाव करना पड़ा। तो चलिए जानते है आखिर इसके पीछे कौन सी वजह छिपी हुई है…
ये है बदलाव की वजह
दरअसल, आज 11 सितंबर को पूरे देश में ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) के निधन पर उनके सम्मान में एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया है। इसी क्रम में भारत में भी राजकीय शोक के दौरान सभी सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज को आधा झुकाया गया है। वहीं, सर्च इंजन गूगल (Google) भी क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर राजकीय शोक मना रहा है।
Google गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) ने भी महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) को श्रद्धांजलि देते हुए अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। यही कारण है जो आज गूगल (Google) का रंग बेरंग है, जो सिर्फ सिंपल और ग्रे (Gray) दिखाई दे रहा है। जो दिवंगत महारानी के सम्मान में एक मौन श्रद्धांजलि का प्रतीक है।
बता दें कि पिछले 70 सालों तक ब्रिटेन की क्वीन रहीं महारानी एलिजाबेथ -II (Queen Elizabeth II) का विगत 8 सितंबर गुरुवार की देर रात निधन हो गया था। वह पिछले कुछ वक्त से बीमार चल रही थीं। 96 साल की उम्र में महारानी ने स्कॉटलैंड (Scotland) के बाल्मोरल कासल में अंतिम सांस ली।