Mirzapur : बंदरों को बड़ा ही होशियार और शरारती जानवर माना जाता है। आपने देखा होगा कि ये किसी भी चीज को बड़े ध्यान से दखते है और झट से इसकी नकल भी उतारने लगते है, वैसे तो आपने बंदरों की खुराफात के कई किस्से-कहानियां देखें और सुने भी होंगे, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे बंदर के बारे में बताने जा रहें है, जिसके कारनामे जानकर आप दातों तले उंगलियां दबा लेंगे। एक पल के लिए आपको इस बंदर की कहानी पर यकीन ही नहीं होगा, जिसने मिर्जापुर में आतंक मचा रखा था, जिस कारण इस बंदर को जू में उम्रकैद की सज़ा सुनाई गई है। अब आप सोच रहें होंगे भला ऐसा क्या कर दिया होगा इसने, तो आइए फिर जानते है…
पिछले पांच सालों से कैद में है कालिया बंदर
दरअसल, हम जिस बंदर की बात कर रहें है उसका नाम है कालिया बंदर, जो कि अपने कारनामों के कारण पिछले पांच सालों से जू में कैद है। इस बंदर ने मिर्जापुर में 5 साल पहले जमकर उत्पात मचा रखा था। वो सिर्फ महिलाओं और बच्चों को ही अपना शिकार बनाता था, वो करीब 250 लोगों को अपना निशाना बना कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर चुका था, जिसके बाद उसे कानपुर प्राणी उद्यान के पशु चिकित्सक डॉक्टर मोहम्मद नासिर मिर्जापुर से पकड़ा था, जिसके बाद से कालिया कानपुर के जू में पिजड़े में कैद है।
कलिया को इस कारण नहीं किया जाएगा रिहा
वैसे तो कानपुर के जू में कई उत्पाती बंदर कैद हैं, जिनको अब रिहा करने की तैयारी भी है। लेकिन कालिया को अब भी कैद में ही रखा जाएगा क्योंकि इतने सालों में उसके बर्ताव में कोई परिवर्तन ना होने के कारण उसको रिहा नहीं किया जाएगा। उसकी उम्र कैद की सजा बरकरार रहेगी।
महिलाओं के देख करता है इशारे
वन विभाग के लोगों के अनुसार कालिया महिलाओं को देखकर अभद्र इशारे किया करता है और मन ही मन बुदबुदाने लगता है। 5 साल उसको कैद में रहते हुए हो गए लेकिन वो अभी भी आक्रामक है और हमला करने को दौड़ता है, जिस वजह से उसको गेट के बाहर नहीं निकाला जा सकता।
जानें कैसे बना कालिया खतरनाक और क्यों?
डॉ नासिर ने बताया कालिया को एक तांत्रिक ने पाला-पोशा था, वह उसे खाने में मांस और पीने के लिए दारू देता था। जिस कारण से उसका स्वभाव इतना हिंसक हो गया, वहीं जब तांत्रिक की मौत हो गई, तब वह लोगों के ऊपर अटैक करने लगा था।
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने और अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter YouTube पर फॉलो व सब्सक्राइब करें।