Friday, September 20, 2024
spot_img
spot_img
HomeTop Newsअजब-गजब : जब बन्दर के हाथ लगा मोबाइल फोन, लगा दी पुलिस...

अजब-गजब : जब बन्दर के हाथ लगा मोबाइल फोन, लगा दी पुलिस को कॉल, फिर हुआ ये…

spot_img
spot_img
spot_img

बंदरों को इंसान का पूर्वज कहा जाता है। आपने बंदरों को अक्सर इंसानों की नकल भी उतारते देखा होगा। ये बड़े ही होशियार और शरारती भी होते है, इनमें एक खासियत और होती है कि वे किसी भी चीज़ को बड़े ही ध्यान से देखते हैं और उसे सीखने की कोशिश करते हैं। मौका मिलते ही वो इसे ट्राई करके अपना स्किल टेस्ट भी ले लेते हैं। आज हम आपको बंदर का एक ऐसा कारनामा बताएंगे जिसे जानकर आप आप चौक जाएंगे और सोच में पड़ जाएंगे। दरअसल, अमेरिका के चिड़ियाघर में रहने वाले एक छोटे से बंदर की शरारत पुलिस (Monkey Called Cops) पर भारी पड़ गई। इस बंदर ने फोन पर सही नंबर डाल कर चिड़ियाघर में पुलिस बुला ली। अब आप सोच रहे होंगे ऐसा कैसे, तो चलिए जानते है क्या है पूरा मामला….

बता दें कि, कैलिफोर्निया (California) में पुलिस को एक चिड़ियाघर से एक फोन आया, लेकिन जब तक कोई बातचीत होती, कॉल काट दिया गया। पुलिस की ओर से खुद फेसबुक पर इस घटना को शेयर किया गया है, जब उन्हें एक बंदर की कॉल पर चिड़ियाघर तक पहुंचना पड़ा। दिलचस्प ये था कि बंदर ने कॉल करके काट दिया था लेकिन पुलिस दौड़ी-दौड़ी पहुंच गई।

बंदर ने बुला ली चिड़ियाघर में पुलिस

मेट्रो की रिपोर्ट के मुताबिक ये कॉल रात में की गई थी। पुलिस के पास नंबर डायल किया गया, लेकिन जब तक वे कुछ बात करते, दूसरी तरफ से फोन कट भी गया। चूंकि कॉल चिड़ियाघर से थी, ऐसे में पुलिस फटाफट मौके पर पहुंच गई। मज़ेदार ये था कि पुलिस ने यहां किसी भी इंसान को परेशान या मुश्किल में नहीं पाया। थोड़ी ही देर में ये बात पता चली कि इस शरारती हरकत के पीछे कोई इंसान नहीं, बल्कि एक शरारती बंदर था।

सैन लुइस ओबिस्पो काउंटी शेरिफ कार्यालय का मानना ​​है कि यह एक छोटा बंदर था जिसने पुलिस को फोन किया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर उस बंदर की तस्वीर और पूरी घटना का भी जिक्र किया है।

बंदर के हाथ लगा फोन तो मिलाया सही नंबर

चिड़ियाघर में मौजूद कैपुचिन बंदर (Capuchin monkey) गोल्फ कोर्ट में छोड़ा गया था, जहां से उसने जाहिर तौर पर चिड़ियाघर का सेल फोन उठाया था। शेरिफ ने ये भी बताया है “हमें बताया गया कि कैपुचिन बंदर बहुत जिज्ञासु होते हैं और कुछ भी पकड़ लेंगे और बस बटन दबा देंगे। इस बार भी उसने ऐसा ही किया, लेकिन सही नंबर मिला दिया”. बंदर के फोन करने के बाद पुलिस ने कॉलबैक भी किया था, लेकिन उधर से जवाब नहीं मिलने के बाद वो यहां पहुंचे थे, जहां शैतानी छोटे बंदर की मिली।

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

spot_img

Recent Comments

Ankita Yadav on Kavya Rang : गजल