WhatsApp New Feature : व्हाट्सऐप दुनिया के सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग प्लेटफॉर्म में से एक है, ये समय-समय पर अपने ऐप को अपडेट करता रहा है, जिससे यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस मिल सके। एक बार फिर WhatsApp अपने यूजर्स के लिए एक और नया कमाल का फीचर लाया है। क्या आपने इसे देखा, अगर नहीं तो बता दें कि Facebook, इंस्टाग्राम और ट्वीटर की तरह अब आप WhatsApp पर भी पोल फीचर का इस्तेमाल कर सकेंगे। आइए जानते है कि इस पोल फीचर का यूज कैसे कर सकेंगे।
जानें क्या हैं WhatsApp पोल?
जैसा नाम से पता चलता है, पोल फीचर के जरिए आप WhatsApp पर पोल शुरू कर सकते हैं। इसे इंडीविजुअल और ग्रुप चैट्स दोनों पर किया जा सकेगा। यूजर्स पोल में अधिकतम 12 ऑप्शन डाल सकते हैं। यूजर इसमें एक से ज्यादा ऑप्शन को सेलेक्ट किया जा सकता है, लेकिन इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको दोनों आईओएस और एंड्रॉयड पर व्हाट्सऐप को लेटेस्ट वर्जन अपडेट करना होगा।
WhatsApp Poll में आपके दोस्त या कॉन्टैक्ट वोटिंग कर सकेंगे
वॉट्सऐप पोल फीचर का उपयोग ग्रुप चैट और इंडिविजुअल चैट दोनों में किया जा सकता है। WhatsApp ने अपने पोल वाले फीचर को एंड्रॉयड और आईओएस दोनों पर लॉन्च कर दिया है। मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के इस नए Feature की मदद से आप कुछ आसान स्टेप्स में WhatsApp Poll शुरू कर सकते हैं, जिसमें आपके दोस्त या कॉन्टैक्ट वोटिंग कर सकेंगे। व्हाट्सऐप ने ट्वीट किया कि पोल आ चुके हैं। अब ग्रुप चैट में फैसले लेना आसान और ज्यादा मजेदार बन गया है।
जानें कैसे करें व्हाट्सऐप पोल का यूज?
- इस फीचर का यूज करने के लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर व्हाट्सऐप ओपन करें और ग्रुप या इंडीविजुअल चैट में जाएं।
- ios के लिए, चैट के अंदर चैट बॉक्स के साथ दिए+ साइन पर क्लिक करें।
- एंड्रॉयड फोन है, तो चैट बॉक्स के साथ दिए पेपरक्लिक चिन्ह को सेलेक्ट करें।
- दोनों मामलों में, स्क्रीन पर पोल दिख रहे मैन्यू में सबसे नीचे होगा।
- उस पर क्लिक करें और एक नया मैन्यू खुलेगा।
- अब यहां पोल का सवाल और जवाब के ऑप्शन टाइप करें।
- एक बार यह हो जाने पर, सिर्फ सेंड को क्लिक करें।
- व्हाट्सऐप किसी रिस्पॉन्स के साथ ही वोटों की संख्या को दिखाएगा। व्हाट्सऐप पर ग्रुप का फीचर लगभग सभी यूजर्स इस्तेमाल करते हैं, इसलिए, नया पोल फीचर यूजर्स के बीच तेजी से लोकप्रिय हो सकता है।
इस बात का ध्यान रखें कि यह फीचर अभी व्हाट्सऐप वेब पर नहीं दिखेगा। कुछ समय में यह फीचर व्हाट्सऐप वेब के लिए भी पेश किया जाएगा। इस फोल में सबसे नीचे वोटों की संख्या देखने का भी ऑप्शन दिया होगा।