WhatsApp दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले ऐप में से एक है। WhatsApp समय-समय पर अपने ऐप को अपडेट करता रहा है, जिससे यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस मिल सके। अब WhatsApp अपने यूजर्स के लिए जल्द ही एक और नया कमाल का फीचर्स लाने वाला है। दरअसल, वॉट्सऐप बीटा वर्जन में एक नया फीचर स्पॉट हुआ है, जिसमें यूजर्स को इंस्टाग्राम स्टोरी की तरह WhatsApp Status भी चैट में नजर आएंगे। WABetaInfo ने इस फीचर की जानकारी शेयर की है। आइए जानते हैं वॉट्सऐप के इस फीचर के बारे में पूरी डिटेल।
WB ने बताया है कि जैसे कि पहले किसी का स्टेटेस देखने के लिए हम Status सेक्शन में जाते थे, अब यूज़र्स को उनकी चैट में ही उस कॉन्टैक्ट का स्टेटस दिख जाएगा। WB ने अपनी पोस्ट के साथ स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है, जिससे मालूम होता है कि ये फीचर देखने में काफी हद तक इंस्टाग्राम की स्टोरी की तरह लग रहा है।
फीचर पसंद नहीं आए, तो कर सकते है ऑफ
रिपोर्ट की मानें तो एंड्रॉयड वर्जन में इस फीचर कुछ दिनों पहले स्पॉट किया गया था। अगर आपको WhatsApp Status से जुड़ा ये फीचर पसंद नहीं आए, तो आप इसे ऑफ भी कर सकते हैं। इससे आपको पहले की तरह ही वॉट्सऐप एक्सपीरियंस मिलेगा। बीटा वर्जन में भी इस फीचर को सभी के लिए जारी नहीं किया गया है।
इसमें जब भी वॉट्सऐप पर कोई स्टेटस लगाता है तो उसकी प्रोफाइल पर अलग सी राउंड रिंग बन जाएगी, जिसपर टैप करके आप उसका स्टेटस देख सकेंगे. रिपोर्ट के मुताबिक WhatsApp बीटा एंड्रॉयड वर्जन 2.22.18.17 के लिए पेश किया गया है। उम्मीद की जा रही है कि iOS यूज़र्स को भी ये फीचर काफी जल्दी मिल जाएगा।
Windows पर लॉगइन करना हुआ आसान
मेटा के वॉट्सऐप ने विंडोज़ के लिए नई विंडोज़ नेटिव ऐप की पेशकश की है, जिससे यूज़र्स बिना फोन को पीसी में कनेक्ट किए मैसेज सेंड, रिसीव और सिंक कर सकेंगे. वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक वॉट्सऐप ने अपने वॉट्सऐप विंडो ऐप को बीटा से हटाकर सभी के लिए उपलब्ध करा दिया है, और इसे माइक्रोसॉफ्ट स्टोर से डाउलोड किया जा सकता है।
इससे पहले विंडोज़ पर यूज़र्स को वॉट्सऐप के वेब-बेस्ड डेस्कटॉप ऐप को डाउनलोड करना पड़ता था या अपने वेब ब्राउज़र से मैसेजिंग सर्विस का इस्तेमाल करना पड़ता था।
नई ऐप विंडोज का नेटिव ऐप है और फोन ऐप पर निर्भर हुए बिना एक स्टैंडअलोन ऐप के रूप में काम करता है. इस ऐप को लेकर वॉट्सऐप ने कहा है कि इससे स्पीड बढ़ जाएगी, और इसे यूज़र के ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए डिज़ाइन और ऑप्टिमाइज़ किया है।