Vande Bharat Metro Trains : वंदे भारत ट्रेनों के बाद अब जल्द ही देश में वंदे मेट्रो ट्रेन दौड़ने वाली है, जी हां ये ऐलान खुद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने किया। उन्होंने कहा कि अब देशभर में वंदे मेट्रो ट्रेन (Vande Bharat Metro Trains) चलाई जाएगी, जो 1950 और 60 के दशक में डिजाइन किए गए ट्रेनों की जगह लेगी। वंदे मेट्रो ट्रेन बड़े स्तर पर तैयार किया जाएगा।
वंदे मेट्रो ट्रेनों का निर्माण बड़े पैमाने पर किया जाएगा
उन्होंने आगे बताया कि इन वंदे मेट्रो ट्रेनों (Vande Metro Train) का निर्माण इतने बड़े पैमाने पर किया जाएगा कि ये देश में 1950 और 1960 के दशक की डिजाइन वाली सभी ट्रेनों को बदल देगी। वैष्णव ने बताया कि अभी इसकी डिजाइन पर काम किया जा रहा है।
जानें कब आएगी वंदे मेट्रो ट्रेन?
रेलमंत्री ने बताया कि देश में जून 2023 के बाद वंदे मेट्रो ट्रेन आ सकती है। उन्होंने कहा कि रेलवे अभी इसकी डिजाइन पर काम कर रही है और यह मई या जून तक पूरी हो सकती है। वंदे भारत (Vande Bharat) के बाद वंदे मेट्रो ट्रेन (Vande Metro Train) रेलवे में भारत की एक बड़ी छलांग साबित होगी।
गरीबों का ध्यान में रखते हुए तय होगा किराया
केंद्रीय मंत्री (Union Minister) ने इस बात पर जोर दिया कि मिडिल क्लास और गरीबों को इन Vande Bharat Metro से सेवा प्राप्त होगी। इसका मतलब है कि गरीबों का ध्यान में रखते हुए ही इसका किराया तय किया जाएगा।
इन ट्रेनों का इस्तेमाल लंबे सफर के लिए किया जाएगा
रेलमंत्री ने आगे कहा कि रेलवे आने वाले दिनों में Vande Bharat-3 plan विकसित करेगा, जिसमें स्लीपर क्लास भी होगी। इन ट्रेनों का इस्तेमाल लंबे सफर के लिए भी किया जाएगा। वर्तमान में, रेलवे (Indian Railways) एक दिन में 12 किमी रेलवे ट्रैक निर्माण कर रहा है, जो 2004 से 2014 तक कांग्रेस के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार के दौरान केवल चार किमी प्रतिदिन हुआ करता था।
रेलवे के लिए नई तकनीक
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नई तकनीकों को हासिल करने पर चर्चा करते हुए रेलवे ने एक नई स्टार्टअप पहल शुरू की है. उन्होंने कहा कि स्टार्टअप आइडिया पसंद आने पर रेलवे की ओर से पैसा दिया जाएगा और उस तकनीक का रेलवे की ओर से उपयोग किया जाएगा। वहीं रेलवे के प्राइवेटाइजेंशन को लेकर रेलमंत्री ने कहा कि सरकार के कंट्रोल में रेलवे रहेगा।
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने और अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter YouTube पर फॉलो व सब्सक्राइब करें।