उत्तर प्रदेश में लेखपाल मुख्य परीक्षा में अभ्यर्थियों से मोटी रकम लेकर सॉल्वर बैठाने और परीक्षा के दौरान अनुचित तरीके अपनाने के आरोप में विभिन्न इलाकों से 21 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं अब इस मामले पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है। अखिलेश यादव ने ट्वीट कर सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि सरकार नहीं चाहती कि लोगों को नौकरी मिले।
परीक्षा पूरी नहीं होने देना चाहती सरकार – अखिलेश
अखिलेश यादव ने ट्वीट किया ‘आज लेखपाल भर्ती परीक्षा का पेपर भी लीक हो गया. अब तो लगता है कि अभ्यर्थियों का ये आरोप सच है कि ये सब बीजेपी सरकार की ही चाल है जिससे कोई भी परीक्षा पूरी न हो पाए और लोगों को नौकरी न मिले, जिससे युवा, पूंजीपतियों के यहां श्रमिक-चपरासी बन के रह जाएं. बीजेपी वेतन-पेंशन के ख़िलाफ़ है। बता दें कि इसके पहले समाजवादी पार्टी के आधिकारिक हैंडल से भी एक वीडियो जारी किया गया था और सीएम योगी आदित्यनाथ से मांग की गई थी कि अगर वह सफलतापूर्वक परीक्षा आयोजित नहीं करा सकते तो इस्तीफा दे दें।
वहीं, इन आरोपों के बीच यूपी एसटीएफ ने आज 12 जिलों में आयोजित हुई लेखपाल मुख्य परीक्षा के दौरान 21 लोगों को अरेस्ट किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में नकल माफिया, अभ्यर्थी और सॉल्वर हैं। ये साल्वर केवल यूपी से नहीं बल्कि बिहार से भी मंगाए गए थे। एसटीएफ ने हरियाणा के भी एक व्यक्ति को अरेस्ट किया है जिसपर सेटिंग कराने के आरोप हैं।