रामपुर और आजमगढ़ उपचुनाव में भाजपा को मिली जीत के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने विजेयी उम्मीदवारों को बधाई दी है। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार को डबल जीत जीत मिली है। चुनौतीपूर्ण लड़ाई को जीतकर बीजेपी ने 2024 के दूरगामी संदेश दे दिया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि, “पीएम मोदी की नेतृत्व में सकारात्मक, गरीब कल्याणकारी योजनाएं बिना किसी भेदभाद के जो कार्य किए गए हैं, ये जनता ने उसका जवाब दिया है। सीएम ने कहा विधानसभा चुनाव में दो तिहाई सीटें बीजेपी को हासिल करने के बाद विधान परिषद के चुनाव में बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ जीती। वहीं अब लोकसभा उपचुनाव में आजमगढ़ और रामपुर में बीजेपी ने जीत हासिल की है।
‘सबका साथ सबका विकास की नीति का परिणाम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “आजमगढ़ और रामपुर की सीटों पर मिली जीत सबका साथ-सबका विश्वास, सबका प्रयास-सबका विश्वास की बीजेपी की नीति का परिणाम है। पीएम मोदी के नेतृत्व में यूपी को देश के सबसे बेहतरीन राज्यों में शामिल करने के प्लान को जनता ने मुहर लगाई है.”
‘2024 में जीतेंगे 80 सीटें’
सीएम योगी ने आगे कहा कि “जनता ने परिवारवाद की राजनीति करने वालों को जवाब दिया है। यूपी की जनता जाति पेशेवर माफियाओं को शरण देने वाले दलों को स्वीकार नहीं कर रही है. ये जीत पीएम मोदी के विजन को आगे बढ़ाने का प्रयास है। 2024 में बीजेपी यूपी में प्रचंड बहुमत के साथ 80 लोकसभा सीटों में 80 सीटों पर जीत की तरफ बढ़ रही है। आज की जीत के बाद ये संदेश स्पष्ट हो गया है।
कार्यकर्ताओं का जताया आभार
जीत पर उन्होंने कहा, “मैं बीजेपी के उन सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं जिन्होंने इस भीषण गर्मी में चुनौतिपूर्ण लड़ाई को जिताने में काम किया है। साथ ही मैं बीजेपी के केंद्र और राज्य संगठन के साथ-साथ उन सांसद, विधायकों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने इन दोनों सीटों कार्यकर्ता के रूप में काम किया।