यूपी उपचुनाव में आजमगढ़ और रामपुर की दोनों सीट पर सपा को हार का सामना करना पड़ा। इन दोनों सीटों पर समाजवादी पार्टी का प्रभुत्व माना जाता है, लेकिन भाजपा ने यहां अपनी जीत का परचम लहराया। सपा प्रत्याशियों की इस हार के बाद सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने ट्वीट कर मतगणना (Counting of Votes) में गड़बड़ी करने और उम्मीदवारों का दमन करने सहित बीजेपी (BJP) पर कई बड़े आरोप लगाए हैं। इससे पहले आजमगढ़ से सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव ने भी ईवीएम बदलने के आरोप लगाए थे।
अखिलेश यादव का ट्वीट
अखिलेश ने नतीजे आने के बाद लंबा ट्वीट किया उन्होंने लिखा, ‘भाजपा के राज में लोकतंत्र की हत्या की क्रॉनॉलॉजी: -नामांकन के समय चीरहरण, -नामांकन निरस्त कराने का षड्यंत्र, प्रत्याशियों का दमन, मतदान से रोकने के लिए दल-बल का दुरुपयोग, काउंटिंग में गड़बड़ी,जन प्रतिनिधियों पर दबाव, चुनी सरकारों को तोड़ना। ये है आज़ादी के अमृतकाल का कड़वा सच!’
बता दें कि आजमगढ़ जहां अखिलेश के पिता मुलायम सिंह यादव तो रामपुर आजम खान का गढ़ रहा है। आजमगढ़ पर जीत हासिल करने के लिए सपा ने पूरी ताकत झोंक दी थी। अलग-अलग राज्यों से सपा के कद्दावर नेताओं को धर्मेंद्र यादव के पक्ष में प्रचार के लिए उतारा गया था, जबकि सहयोगी दल के नेताओं ने भी उनके समर्थन में रैली की थी। वहीं, रामपुर में चुनाव जिताने की जिम्मेदारी आजमगढ़ के कंधे पर थी, हालांकि इन कोशिशों के बावजूद भी सपा को चुनाव में जीत नहीं मिल पाई।
आजमगढ़ में भोजपुरी फिल्मों के स्टार और बीजेपी उम्मीदवार दिनेश लाल यादव निरहुआ ने धर्मेंद्र यादव को मात दी तो रामपुर में घनश्याम सिंह लोधी ने सपा का किला भेद दिया. निरहुआ ने धमेंद्र को 9 हजार से अधिक वोटों से जबकि लोधी ने सपा के आसिम राजा को 40 हजार से अधिक मतों से हराया।