मेडिकल पढ़ाई के लिए देशभर में आयोजित होने वाले NEET (नेशनल एलेजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट) में केरल के कोल्लम जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। दरअसल, यहां मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET का एग्जाम देने पहुंची छात्राओं के चेकिंग के नाम पर अंडरगारमेंट्स तक उतरवा दिए गए। जिसके बाद केरल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि परीक्षा देने पहुंची छात्राओं की चेकिंग के दौरान ब्रा में लगे हुक की वजह से मेटल डिटेक्टर की बीप बज रही थीं, जिसके बाद अंडरगारमेंट्स उतरवाए गए थे।
सोमवार को सामने आया था मामला
मामला सोमवार को तब सामने आया जब 17 वर्षीय एक लड़की के पिता ने मीडियाकर्मियों को बताया कि उनकी बेटी नीट परीक्षा में बैठी थी और अब तक उस सदमे से बाहर नहीं आ पाई है, जिसमें उसे परीक्षा के लिए तीन घंटे से अधिक समय तक बिना अंडरगारमेंट्स के बैठना पड़ा था। लड़की के पिता ने बताया था कि उनकी बेटी ने नीट बुलेटिन में बताये गए ड्रेस कोड के हिसाब से ही कपड़े पहने थे। घटना की निंदा करते हुए विभिन्न युवा संगठनों ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। केरल राज्य मानवाधिकार आयोग ने भी घटना की जांच के आदेश दिए हैं। आयोग ने कोल्लम ग्रामीण पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) को 15 दिनों के भीतर रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया है।
इंस्टीट्यूट ने इस घटना से किया है इनकार
छात्राओं का आरोप था कि जब वह परीक्षा देकर बाहर निकलीं, तो उन्होंने देखा कि सबके अंडरगारमेंट्स एक ही डिब्बे में रखे हुए थे। इस घटना के बाद छात्राओं ने खुद को प्रताड़ित महसूस किया था, हालांकि, इंस्टीट्यूट ने इस घटना से इनकार किया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
परीक्षा नियम के अनुसार, एग्जाम हॉल में कोई भी छात्र-छात्रा किसी तरह का कोई धातु की वस्तु या सामान नहीं पहन सकते हैं. इसके पीछे मुख्य मकसद परीक्षा में किसी भी तरह की धोखाधड़ी को रोकना है. एडवाइजरी में बेल्ट का जिक्र तो है, पर अंडरगारमेंट्स जैसी चीजों का जिक्र नहीं है. इस मामले पर केरल की उच्च शिक्षा मंत्री आर. बिंदु ने सोमवार को कहा था कि परीक्षा किसी सरकारी एजेंसी ने नहीं कराई है. जो हुआ वो बड़ी चूक है. ऐसी घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हम एग्जाम सेंटर और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी से (NTA) से शिकायत करेंगे. NTA शैक्षणिक संस्थानों के लिए प्रवेश परीक्षा कराती है.