WhatsApp New Features : इंस्टेंट-मैसेजिंग ऐप में से एक WhatsApp दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले ऐप में से एक है। इसकी पैरेंट कंपनी मेटा (Meta) समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए नए फीचर्स जोड़ती रहती है। अब WhatsApp अपने यूजर्स के लिए जल्द ही कुछ और धांसू फीचर्स लेकर आने वाला है, ये सभी फीचर्स जल्द ही रोलआउट किए जाएंगे। चलिए जानते है इनके बारे में….
WhatsApp New Features : जानें नये फीचर्स के बारे में
- WABetaInfo के अनुसार, वॉट्सएप पर जल्द ही चैट बबल के बगल में ग्रुप चैट में प्रोफाइल पिक्चर्स शो करेगा। यह सुविधा उस व्यक्ति की पहचान करना आसान बना देगी जिससे आप चैट कर रहे हैं, बिना उनकी प्रोफाइल पर जाए! यह फीचर फिलहाल वॉट्सएप बीटा यूजर्स के लिए जारी किया जा रहा है।
- WhatsApp जल्द ही एक Blur का ऑप्शन लेकर आ रहा, जिसके जरिए आपके द्वारा WhatsApp से सेंड की गई संवेदनशील तस्वीरें ब्लर हो जाएगी।
- वॉट्सएप जल्द ही एक और कमाल का फीचर रोलआउट करने वाला है, जो यूजर्स को कैप्शन के साथ मीडिया को फॉरवर्ड करने देगा। अभी तक, आप केवल मीडिया और कैप्शन को अलग-अलग फॉरवर्ड कर सकते हैं, यह सुविधा प्रत्येक को अलग से भेजे बिना कैप्शन के साथ मीडिया को फॅार्वरड करने में आसान बनाएगी।
- WABetaInfo के अनुसार आप जल्द ही WhatsApp पर आने वाले “Chat with Yourself” फीचर के साथ खुद से चैट कर सकते हैं। इस फीचर के रोलआउट होने के बाद आप अपने जरुरी मैसेज संभाल कर रख सकते है। बता दें कि वॉट्सएप फिलहाल स्टेर्ड मैसेज को रखने की सुविधा देता है, लेकिन आपको उन्हें देखने के लिए एक अलग मेनू में जाना होता है।
- वॉट्सएप जल्द ही यूजर्स को अपने विंडोज और मैकओएस डेस्कटॉप पर मीडिया को ऑटो-डाउनलोड करने देगा। अभी तक, आपको WhatsApp डेस्कटॉप पर मीडिया को मैन्युअल रूप से सेफ करना होगा, लेकिन नए फीचर का परीक्षण वर्तमान में वॉट्सएप डेस्कटॉप बीटा यूजर्स द्वारा किया जा रहा है।