लखनऊ की सुशांत गोल्फ सिटी में करीब 22 लाख वर्गफीट में 2 हजार करोड़ रुपए की लागत से बना आलीशान लुलु मॉल (Lulu Mal) इन दिनों काफी सुर्खियों में है। दरअसल, हाल ही में इस मॉल में नमाज (Namaz) पढ़े जाने को लेकर तगड़ा विवाद शुरू हो गया है। इसके बाद हिंदू महासभा ने मॉल के अंदर सुंदर पाठ करने का ऐलान किया था, लेकिन क्या आप जानते है इतने विवादों में घिरे देश के सबसे बड़े मॉल का नाम ‘लुलु मॉल’ कैसे रखा गया, इसका क्या इतिहास हैं। आइए जानते है…
लुलु मॉल का इतिहास
बता दें कि देश के सबसे बड़े शॉपिंग मॉल की पहली नींव दुबई (Dubai) के अबु धाबी में रखी गई थी। साल 2000 में लुलु हाइपरमार्केट ग्रुप की शुरुआत की गई थी. इस शॉपिंग मॉल के मालिक का नाम एमए यूसुफ अली (MA Yusuf Ali) है और ये भारत के केरल राज्य के ही हैं। 1973 में लुलु ग्रुप के चेयरमैन यूसुफ भारत (India) से दुबई चले गए थे। लुलु एक अरबी शब्द है जिसका मतलब होता है मोती। इस शब्द का जिक्र कुरान (Quran) में भी है।
कहां से लिया लुलु शब्द
लुलु ग्रुप के मालिक युसूफ अली ने यह शब्द अरबी से लिया है। अरबी भाषा में इसका अर्थ मोती होता है। इस शब्द का जिक्र कुरान में भी आया है। यही वजह है कि यूसुफ ने अपनी कंपनी और हाइपरमार्केट चेन का नाम लुलु रखा। लुलु ग्रुप के मॉल मिडिल ईस्ट एशिया के अलावा यूरोप, अमेरिका और भारत समेत दुनिया के 22 देशों में मौजूद हैं। इसके अलावा इनके 235 रिटेल स्टोर हैं। अब धीरे-धीरे लुलु ग्रुप भारत में अपना बिजनेस बढ़ा रहा है।
धीरे-धीरे बढ़ाया कारोबार
इस बड़े ग्रुप के स्टोर्स 22 देशों तक फैले हुए हैं. इतना ही नहीं इनके दुनिया में 200 से ज्यादा रिटेल स्टोर्स भी हैं। अब इस मॉल (Lulu Mall) की भारत में भी स्थापना की गई है। इस मॉल का उद्घाटन लखनऊ में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया था। आपको जानकर हैरानी होगी कि यूसुफ अली ने केरल (Kerala) से ही कारोबार करने की शुरुआत की थी। धीरे-धीरे वो इतने बड़े बिजनेसमैन (Businessman) बन गए।
भारत में 5वां मॉल
11 जुलाई को इस मॉल का उद्घाटन (Inauguration) किया गया था। जानकारी के मुताबिक लुलु ग्रुप के मालिक ने अरबी शब्द लुलु को लेकर अपने ब्रांड और मॉल का नाम रखा ताकि जल्द से जल्द ब्रांड को अच्छी पहचान (Identity) दिलाई जा सके। कुछ समय के बाद ऐसा ही कुछ देखने को भी मिला. अब ये ब्रांड अरब (Arab) से निकल कर पूरी दुनिया में फैल चुका है।