सूडान के खार्तूम से इथियोपिया से एक चौकांने वाली घटना सामने आई है। जिसे जानकर आपके पैरों के नीचे से जमीन खिसक जाएगी। दरअसल, सूडान के खारतूम से आदिस अबाबा जा रही इथियोपियन एयरलाइंस के दोनों पायलट इस कदर गहरी नींद में सो गए कि विमान को लैंड कराना ही भूल गए। Aviation Herald के मुताबिक, ये घटना सोमवार की है। रिपोर्ट में कहा गया है कि एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) ने उस समय अलर्ट जारी किया जब फ्लाइट ईटी343 हवाईअड्डे के पास पहुंची, लेकिन लैंड करना शुरू नहीं की। कई कोशिशों के बावजूद एटीसी पायलटों से संपर्क नहीं कर सका।
रिपोर्ट में और क्या कहा गया?
रिपोर्ट में आगे कहा गया कि जब पायलट सो गए, बोइंग 737 के ऑटोपायलट सिस्टम ने विमान को 37,000 फीट पर उड़ते हुए रखा। विमान अपनी अगली उड़ान के लिए प्रस्थान करने से पहले लगभग 2.5 घंटे तक जमीन पर रहा।

ऑटो पायलट बंद होने पर बजे अलार्म से खुली नींद
वहीं पायलटों के नींद में होने के चलते ऑटो पायलट की मदद से विमान हवा में उड़ रहा था। एविएशन हेराल्ड के मुताबिक जब विमान ने रनवे को भी क्रॉस कर लिया तो ऑटो पायलट डिसेबल हो गया। इसके साथ ही विमान में जोर का अलार्म बजा, जिससे दोनों पायलटों की नींद खुल गई। इसके बाद उन्होंने विमान का कंट्रोल अपने हाथों में लिया। इसके बाद करीब 25 मिनट के बाद विमान को फिर से रनवे की तरफ लेकर पहुंचे। यहां पर विमान को सुरक्षित उतारा गया। अच्छी बात यह रही कि विमान सुरक्षित ढंग से लैंड हो गया और किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।

एविएशन सर्विलांस सिस्टम ADS-B ने घटना की पुष्टि की। इसने विमान की फोटो पोस्ट की है, जो अदीस अबाबा हवाई अड्डे के पास की है. इसी तरह की एक घटना मई में सामने आई थी जब दो पायलट न्यूयॉर्क से रोम की उड़ान के दौरान सो गए थे, जब विमान जमीन से 37,000 फीट ऊपर उड़ रहा था। विमानन नियामक द्वारा एक जांच की गई, जिसने पुष्टि की कि आईटीए एयरवेज के दोनों पायलट सो रहे थे।
पायलटों की थकान वजह?
एविएशन सर्विलांस सिस्टम से जो डाटा मिला है, उससे भी घटना की पुष्टि हुई है। इसमें साफ पता चल रहा है कि विमान रनवे के ऊपर से निकल गया था। इसने एक तस्वीर भी पोस्ट की है, जिसमें विमान आदिस अबाबा एयरपोर्ट के ऊपर चक्कर काट रहा है। उड़ान विश्लेषक एलेक्स मैचरास ने भी घटना के बारे में ट्विटर पर पोस्ट किया है। उन्होंने इसे बेहद चिंताजनक बताया और इसके लिए पायलटों की थकान को जिम्मेदार माना है। गौरतलब है कि इसी तरह की घटना मई में हुई थी, जहां न्यूयॉर्क से रोम जा रहे विमान के दो पायलट जमीन से 38000 फीट की ऊंचाई पर सो गए थे।