शादी ब्याह में खूब मस्ती, नाच-गाना और धमाल होता है। चारों तरफ जश्न का मौहाल होता है। वहीं शादी में कई बार ऐसी घटनाएं भी हो जाती हैं, जो लोगों को ताउम्र याद रहती हैं। लेकिन आज हम आपको शादी की एक ऐसी घटना का वीडियो दिखाएंगे, जिसे देखकर आप डर जाएंगे और साथ में आपकी हंसी भी ना रुकेगी। जी हां सुनकर थोड़ा अजीब लगा न। जिस शादी का यह वीडियो की हम बात कर रहे ये सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। खासकर वीडियो में मौजूद कैमरामैन को देखने के बाद लोग इस पर कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं और जमकर इस वीडियो की चर्चा हो करही है।
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि खुशी का माहौल है और सभी लोग डांस फ्लोर पर डांस कर रहे हैं। तभी अचानक कुछ ऐसा होता है कि सभी हैरान रह जाते हैं। दरअसल, डांस फ्लोर लोगों के भार को संभाल नही पाता और जमीन धंस जाती है। जमीन ऐसी टूटती है कि सभी बाराती धरती में समा जाते हैं, हालांकि इस दौरान किसी को चोट नहीं लगती, पर जमीन धंसने के बाद भी जिस तरह से कैमरामैन फुटेज लेने की कोशिश करता है, उसे देख लोगों की हंसी छूट गई है वे कैमरामैन पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।
देखें वीडियो
https://www.instagram.com/p/CeYBDJIr5KH/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again
एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, “कैमरामैन अपनी ड्यूटी नहीं भूला”. तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है, “कैमरामैन हमेशा कैमरामैन ही रहता है”. इस तरह से इस वीडियो पर लोगों के जबरदस्त रिएक्शन आ रहे हैं. वीडियो के बैकग्राउंड में ‘दिल पे जख्म खाते हैं’ गाने को सुना जा सकता है