Sunday, December 15, 2024
spot_img
spot_img
HomeTop NewsSupreme Court ने एकता कपूर को इस कारण लगाई फटकार, कहा- युवाओं...

Supreme Court ने एकता कपूर को इस कारण लगाई फटकार, कहा- युवाओं के दिमाग को कर रही दूषित

spot_img
spot_img
spot_img

Ekta Kapoor Case : सुप्रीम कोर्ट ने प्रोड्यूसर एकता कपूर (Ekta Kapoor) को उनकी वेब सीरीज ‘ट्रिपल एक्स’ में ‘आपत्तिजनक सीन्स’ के लिए जमकर फटकारा। कोर्ट ने एकता को फटकार लगाते हुए कहा है कि आप देश की युवा पीढ़ी के दिमाग को दूषित कर रही है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने ये टिप्पणी एकता कपूर की पीटिशन पर सुनवाई के दौरान की, जिसमें उन्होंने बेगूसराय की स्थानीय अदालत की ओर से जारी वारंट को चुनौती दी थी।

SC ने फटकारते हुए कही ये बात

बता दें कि वेबसीरीज ‘ट्रिपल एक्स के जरिए सैनिकों और उनके परिजनों की भावनाओं को आहत करने के आरोप में एक पूर्व सैनिक ने कोर्ट में शिकायत की थी, जिस पर कोर्ट ने वांरट जारी किया था। वहीं जस्टिस अजय रस्तोगी और जस्टिस सीटी रवि कुमार की बेंच ने एकता कपूर को फटकार लगाते हुए कहा कि ‘‘कुछ तो किया जाना चाहिए, आप इस देश की युवा पीढ़ी के दिमाग को दूषित कर रही हैं, ओटीटी (ओवर द टॉप) कंटेंट सभी के लिए उपलब्ध है, आप लोगों को किस तरह का विकल्प दे रहे हैं?

ऐसी याचिका पर लगा सकते है जुर्माना

एकता कपूर की ओर से पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने दलील दी कि वांरट के खिलाफ हाईकोर्ट में भी एक पीटिशन दायर की गई है, लेकिन वहां जल्द सुनवाई होने की कोई उम्मीद नहीं है, तो कोर्ट ने कहा कि यह तरीका ठीक नहीं है। इस तरह की याचिका दायर करने पर हम आप पर जुर्माना भी लगा सकते हैं। आप अपने क्लाइंट को बताइए कि सिर्फ इसलिए कि उनके पास पैसा है और वह अच्छे वकीलों को पैरवी के लिए रख सकती हैं, तो कोर्ट उनको सुनेगा ही, ऐसा बिल्कुल नहीं है। अदालत उन लोगों के लिए भी है जिनकी आवाज को कोई सुनने वाला नहीं है।

फिलहाल प्रोड्यूसर को SC से कोई राहत नहीं

फिलहाल कोर्ट ने एकता कपूर की याचिका को पेडिंग रखा है और सलाह दी है कि बेहतर होगा कि हाई कोर्ट में सुनवाई के स्टेटस पता करने के लिए किसी स्थानीय वकील की सहायता ले।

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

spot_img

Recent Comments

Ankita Yadav on Kavya Rang : गजल