Sunday, December 15, 2024
spot_img
spot_img
HomeTop Newsरुपया नहीं गिर रहा, डॉलर हो रहा मजबूत, वित्त मंत्री के इस...

रुपया नहीं गिर रहा, डॉलर हो रहा मजबूत, वित्त मंत्री के इस बयान पर Subramanian Swamy ने की खिंचाई, कही ये बड़ी बात

spot_img
spot_img
spot_img

Subramanian Swamy : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के डॉलर के मुकाबले रुपये की कमजोर होती स्थिति के संबंध में दिए गए बयान पर जहां विपक्षी दल केंद्र की मोदी सरकार पर लगातार निशाना साध रहें है, तो वहीं दूसरी ओर भाजपा नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने भी वित्त मंत्री पर कटाक्ष किया है।

सुब्रमण्यम स्वामी ने किया ये ट्वीट

सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि जेएनयू वाले कभी फेल नहीं होते, और अपनी हार के बजाय कहते हैं कि विपक्षी जीते हैं। उन्होंने सीतारमण की एक फोटो ट्वीट की, जिस पर लिखा था, “हम मैच हारे नहीं हैं, विपक्षी टीम जीती है।”

वित्त मंत्री ने डॅालर को लेकर कही थी ये बात

बता दें कि निर्मला सीतारमण इन दिनों अमेरिका की अपनी आधिकारिक दौरे पर हैं। जहां उन्होंने वाशिंगटन डीसी में रविवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान रुपये में हो रही गिरावट को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि मैं इसे ऐसे नहीं देखती हूं कि रुपया गिर रहा है, बल्कि ऐसे देखती हूं कि डॉलर मजबूत हो रहा है। डॉलर तेजी से मजबूत हो रहा है इसलिए वे करेंसीज कमजोर होंगी, जिसकी तुलना में ये मजबूत हो रहा है।

कई नेता कस चुके है तंज

वहीं वित्त मंत्री के इस बयान पर कई नेता उनपर लगातार निशाना साध रहें है। इसे लेकर आप सांसद राघव चड्ढा ने तंज कसते हुए लिखा कि हमारी इकॉनमी कमजोर नहीं है, बल्कि आपकी मज़बूत है। कांग्रेस प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह ने लिखा कि तर्क सुनिये, सरकार फेल नहीं हो रही है, इसे ऐसे देखा जाना चाहिए कि मोदी सरकार के बस में ही नहीं है, देश की अर्थव्यवस्था सम्भाल पाना।

बता दें, निर्मला सीतारमण ने दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी से उच्च शिक्षा हासिल की है। उन्होंने जेएनयू से पहले अर्थशास्त्र में एमए किया फिर एफफिल की डिग्री हासिल की। इसे सापेक्ष में सुब्रमण्यम स्वामी ने उनपर यह टिप्पणी की है।

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

spot_img

Recent Comments

Ankita Yadav on Kavya Rang : गजल