सोशल मीडिया पर अक्सर कुछ न कुछ पोस्ट वायरल होता रहता है। वहीं इन दिनों उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बलिया (Balia) जनपद में तैनात एक पुलिस कांस्टेबल का छुट्टी के लिए अजीबो-गरीब आवेदन (Leave Application) काफी सुर्खियां बटोर रहा। आप भी इनकी छुट्टी का एप्लीकेशन सुन के दंग रह जाएंगे, साथ ही आपकी हंसी भी छूट पड़ेगी। आइए जानते है कि ऐसा क्या लिख दिया एप्लीकेशन में…
दरअसल, यह मामला उत्तर प्रदेश के बलिया का है। जहां यूपी डायल 112 में तैनात कांस्टेबल ने शादी के बाद घर में खुशखबरी के लिए छुट्टी की एप्लीकेशन दी है। यह एप्लीकेशन सोशल मीडिया में वायरल हो रही है, जिसके बाद से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है। इस एप्लिकेशन को पुलिस विभाग में छुटि्टयां कम मिलने से जोड़कर देखा जा रहा है। फिलहाल छुट्टी के लिए आवेदन करने वाले कांस्टेबल को छुट्टी दे दी गई है, लेकिन एप्लिकेशन वायरल होने के बाद डायल 112 के प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
सिपाही की चिठ्ठी
इस प्रार्थना पत्र में जवान ने अपने अधिकारी को लिखा है, कि ‘महोदय, प्रार्थी की शादी को सात महीने हो गए. अभी तक खुशखबरी नहीं मिली। मैडम (पत्नी) ने डॉक्टर के सलाह के अनुसार दवा ली है और उसके साथ रहना है। प्रार्थी घर पर निवास करेगा, इसलिए श्रीमान जी से निवेदन है कि प्रार्थी को 15 दिन की EL (अर्जित अवकाश) देने की कृपा करें तो आपकी महान दया होगी।
पूरे जिले में हो रही चर्चा
बलिया के पुलिस महकमे में ये पत्र वायरल होते ही सभी की चर्चा का विषय बन गया है। एक तरफ जहां पुलिस महकमे के लोग और इस कान्सटेबल के साथ इसे लेकर हंसी ठिठोली कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ छुट्टी की वजह को लेकर खूब विचार विमर्श भी हो रहा है। गौरतलब है कि 24 घंटे की ड्यूटी और काम के दबाव की वजह से पुलिसकर्मियों को अक्सर अपने रिश्तेदारों की शादी या फिर किसी सुख-दुख में शामिल होने के लिए छुट्टी तक नहीं मिल पाती है। वहीं तीज त्योहार पर भी शहर की कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कई पुलिस वाले अपने घर पर दीवाली की पूजा तक नहीं कर पाते हैं। वहीं होली का त्योहार ही पुलिस वालों के लिए कुछ दिन बाद अलग से किसी और सामान्य दिन मनाया जाता है।
महिला पुलिसकर्मी भी अक्सर ड्यूटी की जटिलताओं की वजह से परेशान रहती हैं। ऐसे में पुलिस महकमे में लंबे समय तक छुट्टी न मिलने की वजह से कुछ लोग बीमार तक हो जाते हैं तो कुछ तंग आकर काम के दबाव में नौकरी भी छोड़ देते हैं।