Sunday, December 22, 2024
spot_img
spot_img
HomeTop Newsअजब- गजब : तोता ढूंढो पाओ 50 हजार का इनाम, मालिक ने...

अजब- गजब : तोता ढूंढो पाओ 50 हजार का इनाम, मालिक ने लगवाएं पोस्टर

spot_img
spot_img
spot_img

कर्नाटक के तुमकुरु जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे। दरअसल, यहां एक परिवार ने तोते को लेकर पोस्टर लगवाएं हैं, जिसमें कहा गया है कि जो उनके तोते को ढूंढकर लाएगा उसे 50 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा। अब आप सोच रहे होंगे कि एक तोते को ढूंढने के लिए 50 हजार रुपए का इनाम। जी हां, सही सुना आपने…..बता दें कि ये तोता कोई आम नहीं बल्कि इस परिवार के लिए बेहद खास है, इनका इससे खासा लगाव है। तो आइए, जानते हैं क्या है यह पूरा मामला?

परिवार ने छपवाए लापता के पोस्टर

पशु कार्यकर्ता और पक्षी के मालिक रवि ने बताया कि उनके परिवार ने तुमकुरु जिले के जयनगर इलाके में अपने घर पर दो अफ्रीकी ग्रे तोतों का पाल रखा है। लेकिन, ‘रुस्तूमा’ नाम का एक तोता 16 जुलाई से लापता है। परिवार ने पोस्टर छपवाए हैं और आस पास के इलाकों में चस्पा किये हैं। जिसमें कहा गया है कि गलती से उनका तोता उड़ गया है। मैं यहां के लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे बालकनियों, छतों और पेड़ों की शाखाओं पर अपने परिवेश का निरीक्षण करें। यह दूर नहीं जा सकता। परिवार के सदस्यों का ‘रुस्तूमा’ से गहरा नाता है।

तोता ढूंढो इनाम पाओ

उन्होंने कहा कि हम दर्द सह नहीं पाए हैं। मैं सभी से जानकारी देने का अनुरोध करता हूं या अगर कोई पक्षी वापस लौटाता है, तो उसे मौके पर ही 50,000 रुपए नकद इनाम दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मैं पशु अधिकार संगठनों के लिए काम कर रहा हूं। तोते के साथ हमारे परिवार का खास लगाव है। हम इसे बहुत याद कर रहे हैं। हमने पक्षी के साथ शानदार समय बिताया है। गौरतलब है कि परिवार हर साल दोनों तोतों का जन्मदिन धूमधाम से मनाता रहा है। तोते के साथ परिवार का जुड़ाव और खोए हुए तोते को खोजने और वापस पाने के उनके प्रयास ने राज्य में लोगों और पशु प्रेमियों को हिला दिया है।

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

spot_img

Recent Comments

Ankita Yadav on Kavya Rang : गजल