Pathaan Movie : 4 साल बाद बॅालीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने बड़े पर्दे पर कमबैक किया है। उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म पठान (Pathaan) आखिरकार बुधवार को थिएटर्स में रिलीज हो गई है। रिलीज के पहले यह फिल्म विवादों से घिरी रही और आज रिलीज के बाद भी इसे देशभर में कड़े विरोध का सामना करना पड़ा, लेकिन इसके बाद भी इस फिल्म ने सिल्वर स्क्रीन धमाकेदार एंट्री मारी, इसका उदाहरण फर्स्ट डे फर्स्ट शो से ही देखने को मिला। आलम ये है कि सिनेमाघरों में पैर रखने की जगह तक नहीं है। शाहरुख के फैंस सिनेमाहॉल के अंदर लोग मूवी को खूब ए़़जॅाय करते दिखाई दे रहे है। मूवी के दौरान की कई तस्वीरें और वीडियोज फैंस सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे है, जिसमें उन्हें फिल्म के गाने झूमे जो पठान पर जमकर झूमते देखा जा रहा है।
Pathaan : थियेटर्स के बाहर बजे ढोल नगाड़े
शाहरुख, दीपिका, जॉन की इस फिल्म को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। कहीं थियेटर्स के बाहर ढोल-नगाड़े बज रहें है, तो कहीं थियेटर्स के अंदर लोग जमकर हूटिंग करते हुए नाचते गाते झूमते दिखाई दे रहे है। जहां एक ओर सोशल मडिया पर बॅायकाट पठान ट्रेंड कर रहा तो वहीं दूसरी ओर शाहरुख-दीपिका फैंस इस मूवी को सपोर्ट करते दिखाई दे रहें हैं और अपने-अपने रिव्यू शेयर कर रेटिंग दे रहें है।
फैेंस कर रहें फिल्म की जमकर तारीफ
एक फैंस ने लिखा शाहरुख खान के लिए उनकी दीवानगी अविश्वनीय है, उनके प्रशंसक फिल्म पठान को फेसटिवल की तरह सेलिब्रेट कर रहे हैं। तो वहीं दूसरे फैंस ने लिखा द किंग इज बैंक…ऐसे कई पोस्ट है जो इस फिल्म को लेकर किए गए है, इस मूवी को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।
फिल्म पठान में शाहरुख खान RAW एजेंट बने हैं। वे देश को बचाने के लिए दुश्मनों से लड़ते दिखे हैं। शाहरुख का फिल्म में अब तक का सबसे अलग और अनोखा अवतार दिख रहा है। वे फुल एक्शन मोड में हैं। दीपिका संग शाहरुख की केमिस्ट्री देखने लायक है और जॉन अब्राहम भी अहम रोल में नजर आ रहे हैं।