आए दिन सोशल मीडिया (Social Media) पर कई तरह की तस्वीरें और वीडियो वायरल होते रहते हैं। इन दिनों एक ऐसी ही एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिसे देखकर लोगों को हैरानी हो रही है और साथ ही जमकर ठहाके भी लगा रहे हैं। आप भी इस देखकर चौंक जाएंगे और अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे, क्योंकि एक छात्र ने आंसर शीट में ऐसी बात लिख दी हैं जिसने लोगों के होश उड़ा दिए है।
हम सब जानते हैं परीक्षा में पास होने और अच्छे मार्कस लाने की चिंता सभी छात्रों को होती है। कई छात्र इसके लिए कड़ी मेहनत करते हैं। जबकि, कई छात्र अजीबोगरीब अंदाज में सवालों का जवाब देते हैं। वहीं, कुछ छात्रों को जब अंदाजा हो जाता है कि वो शायद ही परीक्षा में पास हो पाए, तो आंसर शीट में ऐसी बात लिख देते हैं जिसे पढ़कर टीचर भी दंग रह जाते हैं। दरअसल, एक छात्र ने आंसर शीट में कुछ ऐसा ही लिखा, जिसकी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा है।
छात्र ने आंसर शीट में लिखी ये बात
तस्वीर में आप देख सकते हैं जवाब लिखने के बाद छात्र ने आखिर में ‘थैंक्यू सो मच’ लिखा। साथ ही एक स्माइली और दिल के दो इमोजी भी बनाए। इसके बाद लिखा, ‘ प्लीज मुझे 28 नंबर दे दें। आपको अपने परिवार की कसम। बेटे की कसम’। छात्र को उम्मीद थी कि ऐसा लिखने से टीचर उसे पास कर देंगे, लेकिन, उसकी कॉपी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और लोग इस पर जमकर मजे ले रहे हैं।
