भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के 100 दिन पूरे हो गये हैं, इस अवसर पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। साथ ही चीन और भारत के बीच सीमा विवाद पर विदेश मंत्री को चेताते हुए कहा कि चीन के मसले पर सरकार लगातार इग्नोर कर रही है, लेकिन ना इसे इग्नोर किया जा सकता है, ना छिपाया जा सकता है। मुझे साफ दिख रहा है लेकिन सरकार छिपाने की कोशिश कर रही है, चीन युद्ध की तैयारी कर रहा है। उनकी लद्दाख और अरुणाचल की तरफ पूरी तैयारी चल रही है और हिंदुस्तान की सरकार सोयी हुई है।
विदेश मंत्री को दी ये नसीहत
राहुल ने आगे कहा कि हिंदुस्तान की सरकार इवेंट बेस्ड काम करती है. इंटरनेशनल मसले पर इवेंट नहीं, शक्ति काम करती है. मैंने तीन-चार बार बोला है. उसे समझना चाहिए. सिर्फ विदेश मंत्री के बयान आते रहते हैं, विदेश मंत्री को अपनी समझ गहरी। राहुल गांधी ने चीन की धमकी और युद्ध की तैयारी को लेकर आगे कहा कि हिंदुस्तान की सरकार इस बात को सुनना नहीं चाहती है। लेकिन उनकी तैयारी चल रही है और तैयारी युद्ध की है। हमले की तैयारी चल रही है। अगर कोई भी इन बातों को समझता है। अगल उनका वेपन का पेटर्न देख ले, वो क्या कर रहे हैं वहां पर, वो युद्ध की तैयारी कर रहे है और हमारी सरकार इस बात को छिपाती है। और इस बात को शायद मान नहीं पा रही है।
आज जनता से राजनेता की दूरी हो गई है
उन्होंने आगे कहा कि पहले की राजनीति अलग थी, राजनेता जनता के बीच होते थे। आज ये अलग हो चुका है। जनता से राजनेता की दूरी हो गयी है। हम उस दूरी को कम करने का प्रयास कर रहा हूं। मैं पैदल जनता के बीच जा रहा हूं और मुझे उनका प्यार मिल रहा है। उन्होंने कहा कि आज आम जनता की बात नहीं की जाती है, ये चिंता का विषय है।
देखें वीडियो
भाजपा ने देश में नफरत फैलाया
राहुल गांधी ने कहा कि मैं इसलिए घूम रहा हूं क्योंकि भाजपा ने देश में नफरत फैला रखा है जिसे मिटाने के लिए यह यात्रा है. नफरत को लोगों के दिल से निकालना है. देश में नफरत फैलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि देश में आर्थिक अन्याय हो रहा है. देश में गिने चुने लोगों के पास सबकुछ है. ये सबको दिख रहा है कि करोड़ों लोगों के पास कुछ भी नहीं है। ये दूरियां मिटाने की जरूरत है।
भारत जोड़ों यात्रा से लेकर मुझे बहुत फर्क पड़ा
उन्होंने आगे कहा कि इस यात्रा से मुझे बहुत फर्क पड़ा। हम लाखों लोगों से इस दौरान मिले, लोगों ने मेरा खुले दिल से स्वागत किया। वे समझ सके कि ये चलकर आया है, हिंदुस्तान की जनता दिल से बोलती है। उन्होंने कहा कि बयानबाजी से हमें फर्क नहीं पड़ता है।
राजस्थान में आसानी से चुनाव जीतेगी कांग्रेस जा
राजस्थान के हालात पर कांग्रेस नेता ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस को कोई दिक्कत नहीं है। राजस्थान में आसानी से चुनाव कांग्रेस जीतेगी, उन्होंने कहा कि कांग्रेस गांधी की राह पर चलती है।
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने और अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter YouTube पर फॉलो व सब्सक्राइब करें।