Bharat Jodo Yatra : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शनिवार को राजधानी दिल्ली में मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि उनकी भारत जोड़ो यात्रा सफल रही है, यह यात्रा हिंदुस्तान की आवाज है। विपक्ष के सारे नेता हमारे साथ खड़े हैं। ये हम सभी को मालूम है लेकिन सियासी मजबूरियों की वजह से कुछ लोग नहीं आ रहे हैं उसपर कुछ नहीं कहना चाहता। इस दौरान राहुल गांधी ने यह भी कहा कि वो RSS को अपना गुरु मानते हैं क्योंकि ये उन्हें रास्ता दिखाते हैं कि क्या नहीं करना चाहिए।
RSS दिखा रहीं रास्ता
उन्होंने कहा कि सरकार ने बहुत सारी गलतियां की हैं। हम हिंदुस्तान को सोचने का और जीने का नया तरीका देना चाहते हैं। “मैं चाहता हूं कि वो मुझपर आक्रामक होकर प्रहार करें, इससे कांग्रेस पार्टी को अपनी विचारधारा समझने में मदद मिलेगी। मैं उन्हें अपना गुरु मानता हूं, वो मुझे रास्ता दिखा रहे हैं और मुझे ट्रेन कर रहे हैं कि क्या नहीं करना चाहिए।”
अखिलेश-मायवती मोहब्ब्त का हिंदुस्तान चाहते है
राहुल गांधी ने कहा कि अखिलेश (Akhilesh Yadav) और मायावती (Mayawati) हिंसा नहीं चाहते हैं। उनके साथ हमारे रिश्ता है हिंदुस्तान को जोड़ने का रिश्ता है। विचारधारा का रिश्ता है। राहुल गांधी ने कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में कोई भी आ सकता है. हम किसी को भी अपने साथ आने से नहीं रोक रहे हैं। अखिलेश यादव, मायावती और अन्य विपक्षी नेता भी ‘मोहब्बत का हिंदुस्तान’ चाहते हैं और हमारे भी विचारधारा का संबंध है।
BJP-RSS को दिया धन्यवाद
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत में कहा, “मैंने जब यह यात्रा शुरू की तो मैंने इसे सिर्फ कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक आम यात्रा की तरह लिया। धीरे-धीरे हमने यह समझा कि इस यात्रा की एक आवाज और भावना है। मैं बीजेपी और RSS के लोगों को धन्यवाद करना चाहता हूं क्योंकि वो जितना ज्यादा हमें टारगेट करेंगे, हमें उतनी ज्यादा मजबूती मिलेगी।”