Sunday, December 15, 2024
spot_img
spot_img
HomeTop Newsमोदी के वफादार हैं Adani, 2014 में अमीरों की लिस्ट में 609वें...

मोदी के वफादार हैं Adani, 2014 में अमीरों की लिस्ट में 609वें नंबर पर थे, फिर जादू हुआ और दूसरे नंबर पर पहुंच गए- राहुल गांधी

spot_img
spot_img
spot_img

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में चर्चा के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अडानी मामले को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा, ‘अडानी दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में साल 2014 में 609 नंबर पर थे, फिर जादू हुआ और दूसरे नंबर पर पहुंच गए। मैं अडानी और मोदी के रिश्ते के बारे में बताता हूं। अडानी मोदी के वफादार रहे हैं। जब 2014 में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनकर दिल्ली आते हैं फिर असली जादू शुरू होता है।

6 एयरपोर्ट अडानी को सौंप दिए

राहुल ने आगे कहा कि भारत ने एयरपोर्ट को विकसित करने का प्लान तैयार किया। इसके लिए रूल था कि अगर कोई एयरपोर्ट बिजनेस में नहीं है तो उसे ले नहीं सकता. लेकिन इस नियम को मोदी सरकार ने बदला और 6 एयरपोर्ट अडानी को सौंप दिए गए।

पीएम मोदी के साथ गौतम अडानी की तस्वीर रखी सामने

उन्होंने आगे कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पूरे हिंदुस्तान में एक नाम सुनने को मिला और वो है अडानी। इस नाम के बारे में लोग जिक्र करके पूछते थे कि अडानी किसी भी बिजनेस में घुस जाते हैं और सफल हो जाते हैं, फेल नहीं होते. ये कैसे संभव है। पहले ये एक-दो बिजनेस में थे, आज ये 10 बिजनेस में काम कर रहे हैं। यात्रा के दौरान लोगों ने पूछा कि ये इतने सफल कैसे हो गए और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ इनका क्या रिश्ता है.’ इतना कहने के बाद राहुल गांधी ने पीएम मोदी के साथ गौतम अडानी की तस्वीर को सांसदों के सामने रखी।

अग्निवीर योजना को सेना पर सरकार ने थोंपा

उन्होंने आगे कहा कि, अग्निवीर योजना को सेना पर सरकार ने थोपने का काम किया। सेना इस योजना से परेशान है। युवाओं में इस योजना को लेकर डर है। अग्निवीर, बेरोजगारी, महंगाई, किसान, ये शब्द राष्ट्रपति के अभिभाषण में थे ही नहीं. जनता कुछ कह रही है और राष्ट्रपति के अभिभाषण में इनका जिक्र तक नहीं है।

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

spot_img

Recent Comments

Ankita Yadav on Kavya Rang : गजल