5G Setting ON Smartphone : लंबे इंतजार के बाद आखिरकार भारत में 5G सर्विस शुरु हो गई है, लेकिन ये सर्विस रिलायंस जियो (Reliance Jio) और भारती एयरटेल (Bharti Airtel) की सेलेक्टेड शहरों में दी जा रही है। ऐसे में कुछ यूजर्स की शिकायत है कि उनके फोन में 5जी नेटवर्क नहीं मिल रहा, वो इस सर्विस का लाभ नहीं उठा पा रहें है। तो आपको बता दें कि इसके लिए आपको अपने फोन की सेटिंग में कुछ चेंजेस करने पड़ेंगे, जिसके बाद आपको मिलेगी रॅाकेट जैसी तेज स्पीड। तो चलिए आपको बताते है कि सेटिंग में क्या बदलाव करने है और कैसे…
बता दें कि रिलायंस जियो (Reliance Jio) कोलकाता, दिल्ली, मुंबई और वाराणसी इन चार शहरों में 5जी सर्विस दे रहा हैं। वहीं दूसरी तरफ एयरटेल ने (Airtel) दिल्ली, वाराणसी, नागपुर, बैंग्लोर, हैदराबाद, मुंबई, चेन्नई और सिलिगुरी इन 8 शहरों में 5G सर्विस को रोलआउट कर दिया है। वहीं एयरटेल सीईओ ने हाल ही में कंफर्म किया है कि साल 2024 तक पूरे शहर में 5G सर्विस शुरु हो जाएगी और जियो ने 2023 तक देशभर में 5G सर्विस को उपलब्ध कराने की बात कही है। आइए अब जानते है कि फोन में 5जी सेटिंग ऑन करने का प्रोसेस…
बता दें कि ज्यादातर डिवाइस में डिफॉल्ट 5G ऑन नहीं रहता है, इसके लिए आपको खुद से ये सेटिंग ऑन करनी होगी। यहां पर आपको उसका पूरा तरीका बता रहे हैं कि कैसे फोन में 5G नेटवर्क सपोर्ट करें।
जानें 5G सेटिंग ON करने का तरीका
- सबसे पहले आपको फोन की सेटिंग ऐप पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको Wi-Fi & Network ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- फिर यूजर्स को SIM & Network ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको सभी टेक्नोलॉजी की एक लिस्ट दिखेगी।इसमें आपको नीचे की तरफ Preferred Network Type ऑप्शन दिखेगा।
- अगर आपके फोन में 5G सपोर्ट मौजूद है, तो इसमें 2G, 3G, 4G और 5G सपोर्ट दिखेगा।
- इसमें से आपको 5G नेटवर्क ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा।
वैसे तो ज्यादातर स्मार्टफोन की सेटिंग एक जैसी रहती है। इस कारण सभी फोन्स में इस तरह के ऑप्शन्स मिल जाएंगे, लेकिन कुछ फोन में ये ऑप्शन आगे-पीछे हो सकते है। वहीं अगर आप एलिजिबल एरिया में रहते हैं और बाकी क्राइटेरिया पूरा करते हैं तो 5G नेटवर्क आपके फोन में सपोर्ट करने लगेगा।
बता दें कि कई ब्रांड्स ने इसके लिए जरूरी OTA अपडेट जारी नहीं किया है। इस अपडेट का बाद ही आप Airtel 5G या Jio 5G का इस्तेमाल कर सकते हैं. फोन के अपडेट को चेट कर नया अपडेट इंस्टाल कर लें।