PM Diwali Celebration : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) इस साल 24 अक्टूबर को जवानों के साथ दीपावली का पर्व मनाएंगे। बता दें कि प्रधानमंत्री बनने के बाद से नरेंद्र मोदी पिछले 8 सालों से सैनिकों के बीच ही दीपावली का त्योहार मनाते आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार पीएम 21 और 22 अक्टूबर को उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे केदारनाथ और बद्रीनाथ का दर्शन करेंगे।
केदारनाथ में चल रहे विकास योजनाओं का करेंगे अवलोकन
पीएम केदारनाथ में चल रहे विकास योजनाओं का अवलोकन करेंगे। हाल ही में पीएम मोदी ने इन विकास परियोजनाओं की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा भी की थी। वहीं बाबा केदार का दर्शन करने के बाद उसी दिन पीएम मोदी बद्रीनाथ जाएंगे। जहां 21 अक्टूबर को बद्रीनाथ में ही रात्रि विश्राम करेंगे और रात वहां ठहरने के बाद अगले दिन यानी 22 अक्टूबर को बद्रीनाथ का दर्शन करेंगे।
जवानों के साथ मनाएंगे दीवाली
पीएम मोदी बद्रीनाथ में भी चल रही विकास परियोजनाओं की समीक्षा और अवलोकन करेंगे। इसके अलावा 24 अक्टूबर को हर साल की तरह सैनिकों के साथ पीएम मोदी दीपावली मनाएंगे। वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दीपावली से पहले बद्रीनाथ और केदारनाथ के दर्शन के लिए आने की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।

8 साल में इन जगहों पर मनाई दिवाली
बता दें कि पीएम मोदी ने जब से सत्ता संभाली है तभी से वो सैनिकों से साथ दिवाली मनाते आ रहें है। 2016 में वो हिमाचल प्रदेश के चांगो गांव में दिवाली मनाने पहुंचे थे, इसके बाद 2017 में जम्मू-कश्मीर के गुरेज वैली में, 2018 में उत्तराखंड के हरसिल, साल 2019 में दोबारा पीएम बनने के बाद वो दिवाली मनाने के लिए जम्मू-कश्मीर के राजौरी गए थे। इसी तरह उन्होंने 2020 की दिवाली लोंगेवाला पोस्ट (राजस्थान) पर तैनात जवानों के साथ मनाई और पिछले साल 2021 में पीएम ने दिवाली जम्मू कश्मीर के नौशेरा में जवानों के साथ सेलिब्रेट की।