प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने शुक्रवार को गोवा में हर घर जल उत्सव (Har Ghar Jal Utsav) कार्यक्रम को डिजिटल तरीके संबोधित किया। उन्होंने हर घर जल उत्सव को संबोधित करते हुए सभी भगवान श्री कृष्ण के भक्तों को जनमाष्टमी की बधाई दी। पीएम मोदी ने अपने वादे को याद दिलाते हुए कहा कि आज ग्रामीण इलाकों में लोगों के पास स्वच्छ जल पाइप के जरिए पहुंचाया जा रहा है। पीएम ने कहा कि सरकार ने अपने वादे को पूरा करते हुए 10 करोड़ ग्रामीण परिवारों को नल से जल उपलब्ध करा रही है।
उन्होंने कहा कि आज मैं सभी देशवासियों के साथ देश की तीन बड़ी उपलब्धियों को साझा करना चाहता हूं। भारत की इन उपलब्धियों के बारे में जानकर हर देशवासी को बहुत गर्व होगा। उन्होंने बताया कि अमृतकाल में भारत जिन विशाल लक्ष्यों पर काम कर रहा है, उससे जुड़े तीन अहम पड़ाव हमने आज पार किए हैं।

10 करोड़ ग्रामीण परिवार पाइप से स्वच्छ पानी की सुविधा से जुड़े
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश के 10 करोड़ ग्रामीण परिवार पाइप से स्वच्छ पानी की सुविधा से जुड़ चुके हैं। ये घर जल पहुंचाने की सरकार के अभियान की एक बड़ी सफलता है। ये सबका प्रयास का एक बेहतरीन उदाहरण भी है। आज गोवा देश का पहला राज्य बना है, जिसे हर घर जल सर्टिफाई किया गया है. दादर नगर हवेली एवं दमन और दीव भी, हर घर जल सर्टिफाइड केंद्र शासित राज्य बन गए हैं. उन्होंने कहा कि मैं गोवा की जनता, मुख्यमंत्री, स्थानीय स्वराज की संस्थाओं को हर किसी को शुभकामनाएं देता हूं।
7 करोड़ ग्रामीण परिवारों को पाइप के पानी की सुविधा से जोड़ा
हर घर जल उत्सव’ कार्यक्रम को डिजिटल माध्यम से संबोधित प्रधानमंत्री ने कहा कि देश की तीसरी उपलब्धि स्वच्छ भारत अभियान से है। कुछ साल पहले सभी देशवासियों के प्रयासों से, देश खुले में शौच से मुक्त घोषित हुआ था। इसके बाद हमने संकल्प लिया कि गांवों को ODF प्लस बनाएंगे। इसको लेकर देश ने अहम माइलस्टोन हासिल किया। देश के एक लाख से अधिक गांव ODF प्लस हुए हैं। उन्होंने कहा कि सिर्फ 3 साल के भीतर जल जीवन मिशन के तहत 7 करोड़ ग्रामीण परिवारों को पाइप के पानी की सुविधा से जोड़ा गया है। ये कोई सामान्य उपलब्धि नहीं है। आज़ादी के 7 दशकों में देश के सिर्फ 3 करोड़ ग्रामीण परिवारों के पास ही पाइप से पानी की सुविधा उपलब्ध थी।

विपक्ष पर साधा निशाना
विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा कि उन लोगों को देश की परवाह नहीं है। उन्हें देश के वर्तमान और भविष्य की भी परवाह नहीं है। पीएम ने कहा- “ऐसे लोग पानी के लिए बड़े-बड़े वादे करेंगे, लेकिन बड़े विजन के साथ कभी काम नहीं करेंगे।”
इस दौरान पीएम मोदी ने गोवा के लोगों को भी बधाई दी। पीएम ने कहा कि आज गोवा हर घर जल से प्रमाणित होने वाला पहला राज्य बन गया है। इसके लिए सभी गोवा वासियों को बधाई।
एक लाख से अधिक गांव ओडीएफ प्लस हुए
पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत विभिन्न राज्यों के एक लाख से अधिक गांव ओडीएफ प्लस हो गए हैं। इसके अलावा भारत ने वेट लैंडस की संख्या में भी काफी वृद्धि की है। पीएम ने कहा कि आज इसकी संख्या भी बढ़कर 75 हो गई है। इनमें से 50 स्थलों को पिछले 8 वर्षों में ही विकसित किया गया है।
इससे पहले मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने बताया था कि केंद्रीय जल मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगेष कार्यक्रम का आयोजन इंस्टिट्यूट मेनेजेस ब्रागांजा में हुआ। अपने निर्धारित संबोधन से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने जल संरक्षण और पर्यावरण के प्रति उत्साही लोगों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की. प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया कि यह गोवा के लिए और हर घर जल सुनिश्चित करने के हमारे प्रयासों के लिए एक विशेष दिन है।
सीएमओ ने कहा कि गोवा ग्रामीण क्षेत्रों में पाइप से शत-प्रतिशत जलापूर्ति करने वाला देश का पहला राज्य है। सीएमओ ने कहा कि राज्य लोक निर्माण विभाग गोवा में योजना के लिए कार्यान्वयन एजेंसी है। सीएमओ ने कहा कि कार्यक्रम का उद्घाटन सावंत और राज्य के लोक निर्माण मंत्री नीलेश काबराल की उपस्थिति में शेखावत करेंगे।