प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शनिवार को कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों से अपने आवास पर मिले। प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों के लिए विशेषतौर पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेकर उनका उत्साह बढ़ाया। साथ ही उनके प्रदर्शन की सराहना की। मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि विजेताओं से मिलकर गर्व हो रहा है। इस दौरान पीएम मोदी के साथ केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और खेल राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक भी नजर आए।
इस अवसर पर महिलाओं के 50 किग्रा लाइट फ्लाईवेट वर्ग के फाइनल में पदक जीतने वाली जरीन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए उत्साहित नजर आईं। उन्होंने अपने मुक्केबाजी दस्ताने पर प्रधानमंत्री से ऑटोग्राफ लिया।
इस अवसर पर पीएम मोदी ने खिलाड़ियों से कहा खिलाड़ियों की उपलब्धियां भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस के समारोह के साथ मेल खाती हैं। पीएम मोदी ने तिरंगे की शक्ति के बारे में बात करते हुए कहा कि तिरंगे की ताकत क्या होती है, ये हमने कुछ समय पहले ही यूक्रेन में देखा है। उन्होंने आगे कहा कि तिरंगा युद्धक्षेत्र से बाहर निकलने में भारतीयों का ही नहीं, बल्कि दूसरे देशों के लोगों के लिए भी सुरक्षा कवच बन गया था।
बेटियों के प्रदर्शन से पूरा देश गदगद
प्रधानमंत्री ने कहा कि कई खेलों के खिलाड़ी भले ही मेडल नहीं जीत सके। उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। आने वाले समय में हम इसमें मेडल जरूर जीतेंगे। पीएम ने कहा कि युवाओं ने उम्मीद के मुताबिक शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि बेटियों के प्रदर्शन से पूरा देश गदगद है। पूजा से लेकर विनेश ने निराशाजनक खेल को पीछे छोड़ा। हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में क्रिकेट टीम ने सिल्वर जीता।
खिलाड़ियों ने इस बार किया बेहतरीन प्रदर्शन
पीएम ने यह भी कहा कि मुझे खुशी है कि खेलो इंडिया के मंच से निकले अनेक खिलाड़ियों ने इस बार बेहतरीन प्रदर्शन किया है। नए टैलेंट की खोज और उनको पोडियम तक पहुंचाने के हमारे प्रयासों को हमें और तेज करना है।
देश ने खेल के मैदान में 2 बड़ी उपलब्धियां हासिल की
पीएम ने कहा कि बीते कुछ हफ्तों में देश ने खेल के मैदान में 2 बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं। कॉमनवेल्थ गेम्स में ऐतिहासिक प्रदर्शन के साथ-साथ देश ने पहली बार चेस ओलंपियाड (Chess Olympiad) का भी आयोजन किया।
आपके हर एक्शन, हर मूव पर देशवासियों की नजर थी
उन्होंने कहा, आप सभी वहां मुकाबला कर रहे थे, लेकिन यहां करोड़ों भारतीय रतजगा कर रहे थे। देर रात तक आपके हर एक्शन, हर मूव पर देशवासियों की नजर थी. उन्होंने कहा कि बहुत से लोग अलार्म लगाकर सोते थे कि खिलाड़ियों के प्रदर्शन का अपडेट ले सकें।
खेलों में स्वर्णिम कला दे रहा है दस्तक
पीएम मोदी ने कहा कि खेलों का स्वर्णिम काल दस्तक दे रहा है। खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा कि हम वर्ल्ड क्लास सिस्टम बनाने में जुटे हैं। अब कोई टैलेंट पीछे नहीं रहेगा। अब एशियन गेम्स और ओलंपिक आपके सामने है। गेम्स में सबसे अधिक विकेट लेने वाली रेणुका सिंह की सराहना करते हएु पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी विरोधियों को पछाड़ा।
4 नए खेलों में जीत का नया रास्ता बनाया
आगे पीएम मोदी ने कहा कि पिछली बार की तुलना में इस बार हमने 4 नए खेलों में जीत का नया रास्ता बनाया है. लॉन बाउल्स से लेकर एथलेटिक्स तक, अभूतपूर्व प्रदर्शन रहा है. इस प्रदर्शन से देश में नए खेलों के प्रति युवाओं का रुझान बहुत बढ़ने वाला है.
‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना को सशक्त करते हैं खिलाड़ी
पीएम मोदी ने कहा, “बॉक्सिंग हो, जूडो हो, कुश्ती हो, जिस प्रकार बेटियों ने डॉमिनेट किया, वो अद्भुत है. आप सभी देश को सिर्फ एक मेडल नहीं देते, सेलिब्रेट करने का, गर्व करने का अवसर ही नहीं देते, बल्कि ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना को भी सशक्त करते हैं। आप खेल में ही नहीं, बाकी सेक्टर में भी देश के युवाओं को बेहतर करने के लिए प्रेरित करते हैं।
भारत ने जीते है 61 पदक
भारत राष्ट्रमंडल खेलों में 22 स्वर्ण, 15 रजत और 23 कांस्य पदक और कुल 61 पदक के साथ पदक तालिका में चौथे स्थान पर रहा। 28 जुलाई से 8 अगस्त तक लगभग 200 भारतीय एथलीटों ने राष्ट्रमंडल खेलों 2022 में 16 विभिन्न खेलों में पदक के लिए प्रतिस्पर्धा की। इस बार कॉमनवेल्थ खेलों में 72 देशों के 5000 से अधिक एथलीटों ने हिस्सा लिया था। इस साल के संस्करण में 215 भारतीय एथलीट देश का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। भारतीय खेल प्राधिकरण के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने प्रधानमंत्री मोदी से उनके घर पर मिलने के लिए तैयार होने वाले दल की तस्वीरें शेयर की है।
2010 में जीते के 101 पद
भारत ने अपने राष्ट्रमंडल खेलों के इतिहास में अब तक का अपना पांचवां सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ कुल 101 पदक हैए जब खेल 2010 में घर पर आयोजित किए गए थे।