G20 Summit : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) जहां जाते है, वहां अपनी एक अमिट छाप छोड़ आते है, या कोई ऐसी याद या बात कह जाते है जो लोगों के दिलों में उनके लिए एक खास जगह बना लेती है। कुछ ऐसा ही उन्होंने बाली में जी20 सम्मेलन (G20 Summit) के दौरान भी किया, पीएम मोदी ने इस समिट में शामिल हुए वल्ड लीडर्स से मुलाकात कर उन्हें एक से एक खूबसरत इंडियन प्रोडक्ट तोहफे के रूप में दिए। आइए एक नजर डालते है इन उपहारों पर और जानते है कि पीएम ने किसे क्या दिया…
अमेरिका को दिया कांगड़ा पेटिंग
पीएम मोदी ने अमेरिका को तोहफे में कांगड़ा पेंटिंग दी है। ये बड़ी ही खूबसूरत पेचिंग है, जिसपर ‘श्रृंगार रस’ या नेचुरल बैकड्रॉप पर प्रेम का चित्रित किया गया है। प्रेम की भावना, परमात्मा के प्रति समर्पण इन पहाड़ी चित्रों की प्रेरणा और केंद्रीय विषय बना हुआ है। इस कला की उत्पत्ति 18वीं शताब्दी के पूर्वार्द्ध में एक छोटे से पहाड़ी राज्य ‘गुलेर’ में हुई थी।
आस्ट्रेलिया को पिथोरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलिया को पिथोरा तोहफे में दिया है। यह गुजरात की अत्यधिक समृद्ध लोक और जनजातीय कला संस्कृति का उदाहरण देने वाले एक सतत बदलते लोकाचार का एक जीवित वसीयतनामा है। ये पेंटिंग उन गुफा चित्रों का चित्रण है, जो आदिवासियों के सामाजिक, सांस्कृतिक और पौराणिक जीवन और मान्यताओं को दर्शाते थे।
ब्रिटेन को माता नी पछेड़ी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन को माता नी पछेड़ी उपहार में दिया है। यह नाम गुजराती शब्द ‘माता’ से लिया गया है जिसका अर्थ है ‘माँ देवी’, ‘नी’ का अर्थ है ‘से संबंधित’ और ‘पछेड़ी’ का अर्थ है बैकड्रॉप। ये गुजरात का एक हाथ से बना कपड़ा है जिसे उन मंदिरों में चढ़ाने के लिए बनाया जाता है जहां देवी मां का वास होता है।
फ्रांस, सिंगापुर और जर्मनी को सुलेमानी कटोरा
पीएम ने फ्रांस, सिंगापुर और जर्मनी को तोहफे में सुलेमानी कटोरा दिया है। यह कैल्सेडोनिक-सिलिका से बना अर्ध-कीमती पत्थर, नदी के किनारे राजपीपला और रतनपुर की भूमिगत खदानों में पाया जाता है और विभिन्न प्रकार की सजावटी वस्तुओं का उत्पादन करने के लिए निकाला जाता है। बता दें कि गुजरात अपने सुलेमानी शिल्प के लिए जाना जाता है।
इटली को पाटन पटोला दुपट्टा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इटली को पाटन पटोला दुपट्टा गिफ्ट में दिया है। यह उत्तरी गुजरात के पाटन क्षेत्र में साल्वी परिवार द्वारा बुना गया (डबल इकत) पाटन पटोला कपड़ा है। यह पाटन पटोला दुपट्टा एक ‘सदेली’ बॉक्स में पैक किया जाता है, जो अपने आप में एक सजावटी टुकड़ा है। जो इतनी अच्छी तरह से तैयार किया गया है कि यह रंगों का उत्सव बन जाता है, जिसमें आगे और पीछे का भाग अलग-अलग होता है।
स्पेन को कनाल पीतल सेट
पीएम मोदी ने स्पेन को कनाल पीतल सेट गिफ्ट में दिया है, यह एक बड़ी, सीधी पीतल की तुरही है, जो एक मीटर से अधिक लंबी है। इसे हिमालयी भारत के कुछ हिस्सों में बजाया जाता है। इसमें धतूरा के फूल जैसा दिखने वाला एक प्रमुख घंटा होता है, इसका उपयोग औपचारिक अवसरों जैसे ग्राम देवताओं के जुलूस, हिमाचल प्रदेश के नेताओं के स्वागत के तौर आदि पर भी किया जाता है।
इंडोनेशिया को चांदी की कटोरी
पीएम मोदी ने चांदी की कटोरी और किन्नौरी शॉल उपहार स्वरूप दिया है। चांदी की कटोरी को बारीकी से तैयार किया गया है, यह कटोरी शुद्ध चांदी से बनी है। यह एक सदियों पुराना शिल्प है जिसे गुजरात के सूरत क्षेत्र के पारंपरिक और अत्यधिक कुशल धातु कारीगरों द्वारा बनाया गया है। वहीं किन्नौरी शॅाल यह हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले की विशेषता है।
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने और अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter YouTube पर फॉलो व सब्सक्राइब करें