Morbi Bridge Collapse : प्रतिवर्ष 31 अक्टूबर को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जंयती को राष्ट्रीय एकता दिवस के तौर पर मनाया जाता है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) गुजरात (Gujarat) के केवड़िया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पहुंचे थे, जहां उन्होंने एक कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने मोरबी पुल (Morbi Bridge Collapse) के दर्दनाक हादसे को लेकर दुख जताते हुए कहा कि मोरबी में हुई यह घटना बेहद पीड़ादायक है। जिसके कारण मन बहुत आहत है, उन्होंने कहा कि मैं आज का यह कार्यक्रम करूं या नहीं?
मोरबी पुल हादसे को लेकर भावुक हुए पीएम
इसके आगे पीएम ने कहा कि एक तरफ मोरबी पुल हादसे का दुख है तो वहीं दूसरी ओर मैं अपने कर्तव्य से बंधा हुआ हूं। पीएम मोदी ने कहा कि हादसे के बाद से राहत-बचाव कार्य जारी है। बता दें कि अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री काफी भावुक नजर आएं। इस कार्यक्रम से माध्यम से पीएम मोदी ने लोगों की सहायता के लिए सबको एक साथ आने को कहा।
मोरबी में रविवार को हुआ दर्दनाक हादसा
बता दें कि गुजरात के मोरबी (Morbi) में मच्छु नदी (Machchhu River) पर बना केबल पुल (Cable Bridge) रविवार की शाम करीब साढ़े 6 बजे टूटकर गिर गया। मोरबी में हुए इस दर्दनाक हादसे में 136 लोगों के मारे जाने की सूचना है, जबकि 100 से ज्यादा लोगों के घायल होने की बात सामने आई है।