PM Modi Diwali Celebration : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बार भी दीवाली का त्योहार जवानों के साथ मनाया। बता दें कि प्रधानमंत्री बनने के बाद से नरेंद्र मोदी पिछले 8 सालों से सैनिकों के बीच ही दीपावली का त्योहार मनाते आ रहे हैं। आज भी वह दीपोत्सव की पर्व मनाने करगिल पहुंचे, यहां उन्होंने सैनिकों के साथ वंदे मातरम के नारे लगाए और गाना गाकर जवानों के साथ समय बिताया।
जवानों को किया संबोधित
इस दौरान करगिल सहित पूरे देश में देशभक्ति का जोश उमड़ पड़ा। इस अवसर पीएम ने सेना के साथ बातचीत करते हुए कहा कि, ‘भारत ने हमेशा युद्ध को अंतिम उपाय के रूप में देखा है लेकिन शांति भी बिना ताकत के हासिल नहीं की जा सकती है। अगर कोई हमें बुरी नजर से देखने की हिम्मत करता है, तो हमारे तीन सशस्त्र बल मुंहतोड़ जवाब देंगे।
‘दीपावली का मतलब आतंक का अंत
पाकिस्तान के खिलाफ 1999 के कारगिल युद्ध को लेकर पीएम मोदी ने कहा, ‘दीपावली का मतलब आतंक का अंत है और करगिल ने इसे संभव बनाया है. करगिल में हमारी सेना ने आतंक को कुचल दिया. मैंने इस युद्ध को करीब से देखा था.’ उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने उन्हें उनकी 23 साल पुरानी तस्वीर दिखाई। वह पल याद दिलाने के लिए उन्होंने सभी का आभार जताया।