नई दिल्ली। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा (Pawan khera) कांग्रेस अधिवेशन के लिए रायपुर जा रहे थे। तभी असम पुलिस ने उन्हें एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया, लेकिन थोड़ी ही देर बाद सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस नेता को बड़ी राहत देते हुए अंतरिम जमानत देने के निर्देश दिया। कोर्ट ने कहा कि जब तक वो रेगुलर बेल के लिए अप्लाई नहीं करते, तब तक उन्हें गिरफ्तार न किया जाए। वहीं दूसरी ओर पवन खेड़ा की गिरफ्तारी को लेकर लगातार कांग्रेस नेता अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे और सरकार पर हमलावर है।
देखें किस नेता ने क्या कहा
सीएम अशोक गहलोत का बयान
पवन खेड़ा की गिरफ्तारी को लेकर लगातार कांग्रेस नेताओं के बयान सामने आ रहे है। राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए कहा दिल्ली से रायपुर कांग्रेस अधिवेशन में भाग लेने जाते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री पवन खेड़ा को असम पुलिस ने फ्लाइट से उतार दिया। ऐसी कौनसी इमरजेंसी थी कि असम पुलिस ने दिल्ली आकर ये कृत्य किया? पहले रायपुर में ED के छापे एवं अब ऐसा कृत्य BJP की बौखलाहट दिखाता है। यह निंदनीय है।
मल्लिकार्जुन खड़गे का बयान
जयराम रमेश का बयान
जयराम रमेश ने कहा कि पहले ED ने रायपुर में छापामारी की, अब पवन खेड़ा को दिल्ली पुलिस द्वारा रायपुर के जहाज़ से उतारा गया है। तानाशाही का दूसरा नाम अमितशाही है। मोदी सरकार हमारे राष्ट्रीय महाअधिवेशन को बाधित करना चाहती है। हम डरने वाले नहीं हैं, देशवासियों के लिए संघर्ष करते रहेंगे।
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा पवन खेड़ा को असम की पुलिस लेकर जा रही है, PM मोदी मुंह छिपाने लायक नहीं है” अगर अपशब्दों पर एक्शन लेना है तो पहले नरेंद्र मोदी जी की गिरफ़्तारी हो।
पवन खेड़ा पर दिल्ली पुलिस का बयान
दिल्ली पुलिस का कहना है कि असम पुलिस के अनुरोध पर पवन खेड़ा को रोका गया है। वहीं कांग्रेस नेता का कहना है कि किसी अन्य राज्य में शिकायत दर्ज होने पर दिल्ली पुलिस कैसे रोक सकती है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि वे तब तक रायपुर नहीं जाएंगे, जब तक कि पवन खेड़ा को अनुमति नहीं मिलती।
बता दें, पवन खेड़ा ने पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिता पर आपत्तिजनक बयान दिया था। इसके बाद से भाजपा भड़की हुई है। लखनऊ समेत अन्य शहरों में पवन खेड़ा के खिलाफ शिकायत भी दर्ज हुई है। पवन खेड़ा गुरुवार सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे। उनके साथ पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल, रणदीप सुरजेवाला और पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत भी मौजूद थे। जैसे ही पवन खेड़ा को रोका गया, ये नेता भी रनवे पर ही प्रदर्शन करने लगे। कांग्रेस ने ट्वीट में लिखा, पहले छत्तीसगढ़ में नेताओं के यहां ED को भेजा गया। अब, कांग्रेस अधिवेशन में भाग लेने जा रहे पवन खेड़ा को फ्लाइट में चढ़ने से रोक दिया गया। ये तानाशाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी… हम लड़ेंगे और जीतेंगे।