Gujarat Election : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने गुजरात में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि राज्य में बीजेपी के दशकों से सत्ता में बने रहने के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है।
15 लाख के वादे को झूठा बताना, क्या भड़काऊ भाषण है
ओवैसी ने आगे कांग्रेस पर तीखा वार करते हुए कहा कि 182 सीटों में से अगर हम 13 सीटों लड़ रहे हैं तो बची 169 सीटें, आप सारी जीत जाओ, कौन रोक रहा है आपको। आप नहीं जीत पाओगे और बोलेंगे की ओवैसी भड़काऊ भाषण देता है। उन्होंने आगे कहा, ‘सच्चाई को बयां करना, प्रधानमंत्री के गलतियों को बताना, उनके 15 लाख के वादे को झूठा बताना, क्या भड़काऊ भाषण है.’
27 साल नरेंद्र मोदी कांग्रेस को चाय पिला-पिला कर हरा रहे
AIMIM चीफ ने आगे कहा, 27 साल नरेंद्र मोदी कांग्रेस को चाय पिला-पिला कर हरा रहे हैं और चार में मेरे ख्याल से चाय कम होती है, दूध और मलाई ज्यादा होती है, तो कांग्रेस जिम्मेदार है 27 साल से बीजेपी की गुजरात में जीत के लिए।’ उन्होंने कहा, ‘मगर कांग्रेस के लोग बोलेंगे की ओवैसी के आने से बीजेपी जीतेगी, यह वोट काटेगा, अरे मैं काटने नहीं आया है, मैं मिलाने आया हूं हक लेने आया हूं गरीबों का।
https://twitter.com/i/broadcasts/1OyKAVqvVrOGb
कांग्रेस ने मोदी के साथ समझौता कर लिया
ओवैसी ने कहा, ‘अरे तुम (कांग्रेस) भी तो बोलो, अल्लाह ने तुम्हारे को भी तो जबान दी है, लेकिन तुम्हारी जबान इसलिए नहीं चलती क्योंकि तुमने मोदी के साथ समझौता कर लिया, तुम अपने दिल में गरीबों की तकलीफ महसूस नहीं करते हो।