Sunday, February 23, 2025
spot_img
spot_img
HomeTop NewsIRCTC : रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, नवरात्रि में सफर के दौरान...

IRCTC : रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, नवरात्रि में सफर के दौरान लें स्पेशल ‘व्रत थाली’ का लुत्फ, जानें कैसे

spot_img
spot_img
spot_img

IRCTC Navratri Vrat Thali : 26 सितंबर से शारदीय नवरात्रि (Navratri) की शुरुआत होने वाली है। ऐसे में बहुत से लोग है जो इस दौरान 9 दिन का उपवास करते है। वहीं अगर नवरात्रि के दौरान अगर आपको कहीं ट्रेन से Travel करना है, तो आपके लिए हम एक अच्छी खबर लाएं है। दरअसल, IRCTC हमेशा अपने यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए कोई न कोई नई सुविधा देता है। इस बार IRCTC नवरात्रि में ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए व्रत थाली (Vrat Thali) की सुविधा लेकर आया है। इसे लेकर IRCTC की ओर से निर्देश भी जारी कर दिया गया है। यानी कि अब आप नवरात्रि में भी आराम से फलहारी मंगा कर खा सकते है। तो चलिए जानते है कि इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए क्या करना होगा…

इस तरह मगाएं Vrat Thali

अगर यात्री नवरात्रि व्रत के दौरान ट्रेन से ट्रैवल कर रहे हैं, तो फिर बेफिक्र होकर अपनी यात्रा का आनंद लें। साथ ही व्रत थाली का लुत्फ भी उठाएं। इसके लिए आपको ट्रेन में बैठे-बैठे आराम से आपकी सीट पर व्रत का खाना आसानी से मिल जाएगा। पैसेंजर को इस थाली को ऑर्डर करने के लिए 1323 पर कॉल करना होगा इसके बाद आपके थाली की मैन्यू सामने मिलेगी और आपको जो खाना है उसे सेलेक्ट कर ऑर्डर कर लीजिए। ऑडर्र के कुछ ही समय के बाद आपकी थाली आपकी सीट पर होगी। बता दें कि ये सुविधा पिछली बार भी यात्रियों को दी गई थी।

Vrat Thali

‘व्रत थाली’ का मूल्य

  • 99 रुपये – फल, कुट्टू की पकोड़ी और दही
  • 99 रुपये – 2 पराठे, आलू की सब्जी और साबूदाने की खीर
  • 199 रुपये – 4 पराठे, 3 सब्जी और साबूदाने की खिचड़ी
  • 250 रुपये – पनीर पराठा, व्रत मसाला, सिंघाड़ा और आलू पराठा

400 रेलवे स्टेशनों पर मिलेगी ये सुविधा

बता दें कि ये विशेष व्रत थाली की सुविधा देशभर के 400 रेलवे स्टेशनों पर मिलेगी। नवरात्रि व्रत के दौरान रेलवे में सफर करने वाले यात्री इस थाली को का आनंद ले सकेंगे।

Vrat Thali

इसे लेकर IRCTC के पीआरओ आनंद कुमार झा ने बताया कि यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए व्रत थाली शुरू की गई है। वहीं इस थाली की डिमांड और अच्छे रिस्पॅान्स के आधार पर इस सुविधा को आगे भी जारी रखने का फैसला लिया जा सकता है।

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

spot_img

Recent Comments

Ankita Yadav on Kavya Rang : गजल