समाजवादी पार्टी की तरफ से जारी किए गए पत्र के बाद सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव पर पलटवार उनपर जमकर हमला बोला है। ओपी राजभर ने कहा कि अच्छा हुआ जो पहले ही तलाक हो गया, अखिलेश यादव चमचों और सलाहकारों से घिरे हुए हैं। राजभर ने कहा कि उनको तलाक कबूल है।
अखिलेश यादव के दिए गए तलाक का स्वागत हैं
ओपी राजभर ने तंज भरे लहजे में कहा कि वह अखिलेश यादव के दिए गए तलाक का स्वागत करते हैं। ओपी राजभर की यह प्रतिक्रिया समाजवादी पार्टी की तरफ से चिट्ठी जारी होने के बाद आई है। विधानसभा चुनाव में टिकट बंटवारे पर भी ओपी राजभर ने अपनी भड़ास निकाली। उन्होंने कहा कि आजमगढ़ में उन्होंने सपा को कई विकल्प दिए थे। वह अति पिछड़ों और अति दलितों की हिस्सादारी के लिए लड़ते रहे, लेकिन अखिलेश को यह बात अच्छी नहीं लगी।
ओपी राजभर ने स्वीकार किया सपा का तलाक
ओपी राजभर ने कहा कि सपा ने उनको आज तलाक दे दिया है, उनको यह स्वीकार है। उन्होंने अपना अगला कदम बीएसपी को बताया। राजभर ने कहा कि जब भी वह सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलते हैं, तो यह सपा के लिए बुरा होता है, लेकिन अखिलेश यादव सीएम से मिलते हैं तो यह अच्छा है। ओपी राजभर ने कहा कि 2024 तक सब कुछ साफ हो जाएगा। उन्होंने कहा कि हम दलितों और पिछड़ों के लिए लड़ते हैं और आगे भी लड़ते रहेंगे।
अगला ठिकाना BSP होगी-राजभर
बता दें कि समाजवादी पार्टी ने एक पत्र जारी कर ओपी राजभर और चाचा शिवपाल यादव को जमकर लताड़ लगाई थी। ओम प्रकाश राजभर को संबोधित पत्र में पार्टी की तरफ से कहा गया था कि,’ अगर आपको लगता है कि कहीं ज्यादा सम्मान मिलेगा तो वहां जाने के लिए आप स्वतंत्र हैं’। इसी चिट्ठी पर अब ओपी राजभर ने अखिलेश यादव को जवाब दिया है। उन्होंने साफ कर दिया कि वह सपा में अब नहीं रहेंगे और बीएसपी उनका अगला ठिकाना होगा।