Saturday, March 15, 2025
spot_img
spot_img
HomeTop Newsसोनिया गांधी के निर्देश पर कैश के साथ पकड़े गए झारखंड के...

सोनिया गांधी के निर्देश पर कैश के साथ पकड़े गए झारखंड के तीनों विधायक सस्पेंड

spot_img
spot_img
spot_img

पश्चिम बंगाल के हावड़ा में लाखों रुपए कैश के साथ पकड़े गए झारखंड के तीन कांग्रेस विधायकों को पार्टी ने सस्पेंड कर दिया है। झारखंड कांग्रेस के इंचार्ज अविनाश पांडे ने मीडिया को जानकारी दी है कि जिन विधायकों को शनिवार को कैश के साथ पकड़ा गया था उन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है।

इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में अविनाश पांडे ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि बीजेपी झारखंड में सरकार गिराने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि अब एक मुख्यमंत्री सीधे विधायकों से संपर्क कर रहे हैं और एक केंद्रीय मंत्री ईडी का डर दिखाकर धमका रहे हैं।

कांग्रेस ने जिन 3 विधायकों को सस्पेंड किया है, उनमें- रांची के खिजरी से विधायक राजेश कच्छप, कोंगारी सिमडेगा के कोलेबिरा से विधायक नमन विक्सेल और विधायक इरफान अंसारी शामिल हैं। बता दें कि पश्चिम बंगाल के हावड़ा में कांग्रेस के इन तीनों विधायकों को भारी मात्रा में कैश के साथ पकड़ा गया था। यह रकम इतनी ज्यादा थी कि नोट गिनने की मशीन के जरिए इसकी गिनती करवानी पड़ी है।

इस बरामदगी को लेकर एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया था कि एक खुफिया सूचना के आधार पर जिस वाहन में विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्चाप और नमन बिक्सल कोंगरी सवार थे, उसे पांचला पुलिस थाना क्षेत्र के रानीहाती में राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर रोका गया था।

हावड़ा (ग्रामीण) की पुलिस अधीक्षक स्वाति भांगलिया ने कहा था, ”हमें सटीक सूचना मिली थी कि काले रंग की एक कार में भारी मात्रा में पैसा ले जाया जा रहा है। हमने वाहनों की तलाशी शुरू कर दी और इस कार को रोका, जिसमें तीन विधायक सवार थे। कार से बड़ी मात्रा में नकदी बरामद हुई है।”

उन्होंने बताया था, ‘नकदी गिनने के लिए मशीन मंगवाई जा रही है। विधायकों से भी धन के स्रोत और इसे कहां ले जाया जा रहा था, इसके बारे में पूछताछ की जा रही है।’ पुलिस ने बताया कि एसयूवी में विधायकों के अलावा दो अन्य लोग भी बैठे हुए थे। इस कार के एक बोर्ड पर कांग्रेस के चुनाव चिह्न के साथ ही ”विधायक जामताड़ा झारखंड” लिखा हुआ था।

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

spot_img

Recent Comments

Ankita Yadav on Kavya Rang : गजल