Bihar : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) द्वारा जनसंख्या पर दिए गए बयान को लेकर विवादों में घिर गए है। नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार (Bihar) में जनसंख्या नियंत्रण में नहीं आएगी क्योंकि इसके लिए पुरुष अपनी जिम्मेदारी नहीं लेते हैं जबकि महिलाएं अशिक्षित रहती हैं। जनता दल-यूनाइटेड (JDU) सुप्रीमो शनिवार को अपनी समाधान यात्रा के बीच वैशाली में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे, उस दौरान उन्होंने यह टिप्पणी की। उनके इस बयान पर भाजपा ने हमला बोलते हुए कहा कि उनकी भाषा अभद्र है और इसके जरिए नीतीश कुमार ने राज्य की छवि खराब की है।
सीएम नीतीश कुमार ने कहा, ‘अगर महिलाएं पढ़ती हैं तो प्रजनन दर गिर जाएगी, यह हकीकत है। आजकल महिलाएं पढ़ी-लिखी नहीं हैं। पुरुष को यह ध्यान नहीं रहता कि उसे हर दिन बच्चे को जन्म नहीं देना है।
बीजेपी नेता ने किया पलटवार
नीतीश कुमार ने कहा कि अगर महिलाएं शिक्षित होतीं तो उन्हें जानकारी होती है कि खुद को गर्भवती होने से कैसे सुरक्षित करना है। वहीं पुरुष इन सब पर विचार करने के लिए तैयार नहीं हैं।” नीतीश कुमार के इस बयान को लेकर अब राज्य में विपक्षी दल हमला बोल रहे हैं। इसपर बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने बिहार के सीएम की अलोचना करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार की छवि खराब की है।
सम्राट चौधरी ने कहा, “मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिस तरह से अभद्र शब्दों का प्रयोग किया वो असंवेदनशीलता की पराकाष्ठा है। ऐसे शब्दों का प्रयोग कर नीतीश कुमार ने सीएम पद की गरिमा को धूमिल किया है।” वहीं बिहार बीजेपी ने नीतीश कुमार के वीडियो शेयर कर लिखा, “इतने हल्के हो गए हैं नीतीश बाबू..”