Monday, December 16, 2024
spot_img
spot_img
HomeTop NewsOscars 2023 : ऑस्कर में छाया 'Natu-Natu' का जलवा, मिला बेस्ट ओरिजनल...

Oscars 2023 : ऑस्कर में छाया ‘Natu-Natu’ का जलवा, मिला बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग कैटेगरी का अवार्ड, PM Modi ने दी जीत की बधाई

spot_img
spot_img
spot_img

Oscar 2023 : फिल्मी दुनिया के सबसे बड़े अवार्ड ऑस्कर की आज फाइनली अनाउंसेंट हो गई है। सालों बाद दो भारतीय फिल्मों को भी ऑस्कर मिला है। द एलिफेंट व्हिस्पर्स को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म तो एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर के नाटु-नाटु ने बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में जीत हासिल की है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑस्कर जीतने पर RRR और द एलीफेंट विस्पर्स (The Elephant Whisperers) की टीम को बधाई दी है।

ऑस्कर जीतने के बाद RRR की टीम खुशी से फूली नहीं समा पा रही है। इस खास मौके पर नाटु-नाटु के म्यूज़िक कम्पोज़र एम एम कीरावानी का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि, “यह तो बस शुरुआत है…ताकि पश्चिमी दुनिया भारतीय संगीत और एशियाई संगीत पर अधिक ध्यान दे सके।

इस फिल्म को मिला बेस्ट फिल्म का अवार्ड

एवरीवेयर एवरीवन ऑल एट वन्स (Everything Everywhere All at Once) ने बेस्ट पिक्चर का अवार्ड जीता। इस फिल्म ने 95वें एकेडमी अवॉर्ड्स में सात ऑस्कर जीते।

95वें एकेडमी अवार्ड्स में मिशेल योह (Michelle Yeoh) ने एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स (Everything Everywhere All at Once) के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है। इस कैटेगरी में केट ब्लैंचेट – टार, एना डी अरमास – ब्लोंड, एंड्रिया रेज़बोरो – टू लेस्ली, मिशेल विलियम्स – द फेबेलमैन्स का नाम शामिल था।

4 फिल्मों को मिला बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म का अवॉर्ड

द बॉय, द मोल, द फॉक्स और द हॉर्स ने बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म का अवॉर्ड जीता. इस कैटेगरी में द फ्लाइंग सेलर, आइस मर्चेंट्स, माई ईयर ऑफ डिक्स, एन ऑस्ट्रिच टोल्ड मी द वर्ल्ड इज फेक और आई थिंक आई बिलीव इट का नाम भी शामिल था.

Ke Huy Quan ने जीता बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड

के हुए क्वान (Ke Huy Quan) ने 95वें एकेडमी पुरस्कार में एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स (Everything Everywhere All at Once)के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड जीत लिया है.

जेमी ली कर्टिस ने जीता बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का खिताब

जेमी ली कर्टिस (Jamie Lee Curtis) ने एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स (Everything Everywhere All At Once) के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता। इस अवॉर्ड के लिए एंजेला बैसेट – ब्लैक पैंथर: वकंडा फॉरएवर, होंग चाऊ – द व्हेल, केरी कोंडोन – द बंशीज ऑफ इनिशरिन, स्टेफनी हसू – एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस नॉमिनेट थीं।

Brendan Fraser ने जीता बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड

ब्रेंडन फ्रेजर (Brendan Fraser) ने बेस्ट एक्टर के लिए ऑस्कर जीत लिया है. इस कैटेगरी में ऑस्टिन बटलर – एल्विस, कॉलिन फैरेल – द बंशीज ऑफ इनिशरिन, पॉल मेस्कल – आफ्टरसन, बिल निघी – लिविंग का नाम भी शामिल था।

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

spot_img

Recent Comments

Ankita Yadav on Kavya Rang : गजल