Thursday, February 6, 2025
spot_img
spot_img
HomeTop NewsHimachal Assembly Election : कांगड़ा में बोले PM Modi- कांग्रेस यानी भ्रष्टाचार,...

Himachal Assembly Election : कांगड़ा में बोले PM Modi- कांग्रेस यानी भ्रष्टाचार, ऐसी सरकार कभी हिमाचल का नहीं कर पाएगी विकास

spot_img
spot_img
spot_img

Narendra Modi Himachal Pradesh Rally : हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Himachal Assembly Election) के आखिरी दो दिन बचे है, ऐसे में सभी राजनीति पार्टियां बड़े जोरों शोरों से चुनाव प्रचार कर वोटरों को साधने में लगी हुई है। इसी कड़ी में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) भी आज हिमाचल दौरे पर है, जहां उन्होंने कांगड़ा के शाहपुर स्थित चंबी मैदान से चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान पीएम ने कांग्रेस पार्टी हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस कभी हिमाचल को स्थिर सरकार नहीं दे सकती न वो चाहती है। आप देखिए इनकी दो-तीन ही जगह सरकार बची है। कांग्रेस राज्य से कभी विकास की खबर आती है ? सिर्फ झगड़े की खबर आती है। कांग्रेस यानी भ्रष्टाचार, कांग्रेस यानी विकास में रोड़ा, कांग्रेस का आधार आज भी परिवारवाद ही है। ऐसी सरकार कभी विकास नहीं कर पाएगी।

देश के लिए हर जगह, हर स्तर पर काम कर रहें

पीएम मोदी ने आगे कहा कि केवल बीजेपी की डबल इंजन सरकार ही हिमाचल प्रदेश के लोगों को स्थिरता और सुशासन प्रदान कर सकती है। उन्होंने का कि हम ऐसी राजनीतिक परंपरा बनना चाहते हैं कि हम सरकार में ऐसा काम करें कि मतदाता हमें बार-बार मौका दें, इसलिए हम विकास के लिए और देश के लिए हर जगह, हर स्तर पर काम कर रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा हिमाचल में यदि दिल्‍ली के अनुकूल लोग होंगे तो ज्‍यादा काम कर पाएंगे।

उन्होंने कहा इस बार उत्तराखंड के लोगों ने भी पुरानी परंपरा को बदलते हुए भाजपा को जिताया। उत्तर प्रदेश में भी 40 साल बाद ऐसा हुआ है जब कोई पार्टी फिर से जीतकर पूर्ण बहुमत के साथ लगातार दूसरी बार सरकार में आई है। मणिपुर में भी बीजेपी की सरकार फिर से आई है।

पीएम मोदी ने गिनाई केंद्र सरकार की योजनाएं

पीएम मोदी ने केंद्र सरकार की योजनओं को बताते हुए कहा कि सरकार ने उज्ज्वला योजना चलाई, हिमाचल की बीजेपी सरकार ने गृहिणी योजना चलाकर इसमें और लोगों को जोड़ दिय। केंद्र सरकार ने आयुष्मान योजना चलाई, हिमाचल की भाजपा सरकार ने हिमकेयर योजना से और लोगों को इसमें जोड़ दिया। इस तरह से डबल इंजन सरकार काम कर रही है। कांग्रेस की सरकार ने पेंशन की उम्र 80 साल कर दी और साथ में कमाई की शर्त रखी। बीजेपी सरकार ने पेंशन की उम्र को घटाकर 60 साल कर दिया और कमाई की शर्त को भी हटा दिया। इससे लाखों वरिष्ठ नागरिकों को फायदा हुआ।

‘5G से होगा हिमाचल के नौजवानों का कायाकल्प’

पीएम मोदी ने कहा आने वाला समय 5G का है। हिमाचल के नौजवानों का और हिमाचल के जीवन का कायाकल्प 5G से होगा। इससे दूर-दराज के स्कूलों में भी पढ़ाई, शहरों जैसी हो जाएगी। पीएम ने कहा दशकों तक रही कांग्रेस की सरकार में सबसे ज्यादा उपेक्षित देश की महिलाएं और बहन बेटियां थीं।

‘किसानों, मजदूरों और छोटे दुकानदारों को दी पेंशन सुविधा’

पीएम मोदी ने कहा कि सबको सामाजिक सुरक्षा मिले, इसके लिए केंद्र सरकार ने पेंशन और बीमा की योजना शुरू की। हमने किसानों को, मजदूरों को, छोटे दुकानदारों को 3 हजार रुपए नियमित पेंशन मिलने का रास्ता बनाया। इस भावना को हिमाचल की बीजेपी सरकार ने और आगे बढ़ाया।

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

spot_img

Recent Comments

Ankita Yadav on Kavya Rang : गजल