शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे की बगवात के बाद गत बुधवार की रात उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। वहीं उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के बाद मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तंज किया है। उन्होंने कहा कि हनुमान चालीसा का असर है कि 40 दिन में सरकार के 40 विधायक चले गए। पहली बार है कि हिंदुत्व के नाम पर सरकार गिरी है।
उन्होंने आगे कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि संगत में जो जाएगा साफ हो जाएगा। बता दें कि महाराष्ट्र के राज्यपाल ने उद्धव सरकार को अपना बहुमत साबित करने का निर्देश दिया था, हालांकि राज्य के फैसले के खिलाफ शिवसेना सुप्रीम कोर्ट चली गई थी।
वहीं कोर्ट ने भी कहा कि इस तरह के फैसले सदन के अंदर ही होने चाहिए, उसके बाद उद्धव ठाकरे ने इस्तीफा देने की घोषणा फेस्बुक लाइव के जरिए की। जिसके बाद वो खुद गाड़ी चलाकार राजभवन गए और राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को इस्तीफा सौंपा।